अक्टूबर 20- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

अक्टूबर 20- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें 

Cricket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
Cricket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)

1. AUS vs PAK: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, शादाब खान बाहर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

AUS vs PAK: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 20 अक्टूबर को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान टीम ने एक ही बदलाव किया है शादाब खान की जगह टीम में उस्मा मीर नजर आएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. जोफ्रा आर्चर इंग्लिश टीम से मुंबई में जुड़े, वर्ल्ड कप 2023 में वापसी करने की है तैयारी?

21 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का महत्वपूर्ण मैच खेला जाना है। हालांकि इस मैच से पहले इंग्लिश ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर को मुंबई में अपनी टीम के साथ देखा गया। बता दें, पिछले काफी समय से जोफ्रा आर्चर चोटिल है और यही वजह है कि उनको इस समय खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लिश टीम में शामिल नहीं किया गया। (पढ़ें पूरी खबर)

3. ICC World Cup 2023: जाने क्यों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं पाकिस्तान के उपकप्तान Shadab Khan

Aus vs Pak: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 18वां मैच आज 20 अक्टूबर शुक्रवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं टीम ने इस मैच में एक बड़ा परिवर्तन करते हुए टीम के उपकप्तान शादाब खान को नहीं खिलाया है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. AUS vs PAK: उस्मा मीर ने छोड़ा David Warner का महत्वपूर्ण कैच, पाकिस्तान को कितना भारी पड़ेगा ये तो समय ही बताएगा

AUS vs PAK: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 18वां मैच आज 20 अक्टूबर शुक्रवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलियाई पारी के 5वें ओवर में सफलता मिल सकती थी, लेकिन मिड ऑन पर खड़े उस्मा मीर ने डेविड वाॅर्नर का एक आसान कैच छोड़ दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. World Cup 2023: टीम इंडिया को लगा झटका, हार्दिक हुए इतने दिनों के लिए बाहर, BCCI ने दी बड़ी अपडेट

World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। चोटिल होने की वजह से इस मैच में वो सिर्फ तीन गेंद ही फेंक पाए और लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर गए और फिर फील्ड पर नहीं दिखे। इसके बाद से फैंस हार्दिक को लेकर काफी चिंतित हैं और यही जानना चाहते हैं कि पांड्या कब तक मैदान पर वापसी कर पाएंगे। बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर हार्दिक पांड्या की इंजरी को लेकर अपडेट दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

6. World Cup 2023: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेट और वर्ल्ड कप विजेता सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। गावस्कर ने दोनों क्रिकेटरों को फटकार लगाते हुए कहा है कि दोनों ने अपना धैर्य खो दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हुए हार्दिक पांड्या!

बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में चोटिल हुए भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें कि चोट लगने के बाद हार्दिक एनसीए पहुंचे हैं, जहां पर उनकी चोट की गंभीरता का पता लगाया जा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. हारिस रउफ भी हुए डेविड वॉर्नर की विस्फोटक बल्लेबाजी का शिकार

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि अभी तक उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ है और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छी शुरुआत की है। बता दें, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर ने हारिस रउफ के खिलाफ 98 मीटर का छक्का जड़ा। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए