हार्दिक चोट

World Cup 2023: टीम इंडिया को लगा झटका, हार्दिक हुए इतने दिनों के लिए बाहर, BCCI ने दी बड़ी अपडेट

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए।

Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)
Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)

World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। चोटिल होने की वजह से इस मैच में वो सिर्फ तीन गेंद ही फेंक पाए और लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर गए और फिर फिल्ड पर नहीं दिखे। इसके बाद से फैंस हार्दिक को लेकर काफी चिंतित हैं और यही जानना चाहते हैं कि पांड्या कब तक मैदान पर वापसी कर पाएंगे।

बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर हार्दिक पांड्या की इंजरी को लेकर अपडेट दिया। बोर्ड का कहना है कि हार्दिक को आराम करने की सलाह दी गई है और वह मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेला जाना वाला मैच मिस करेंगे। स्टार ऑलराउंडर भारतीय टीम से डायरेक्ट लखनऊ में जुड़ेगा, जहां टीम इंडिया का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होनी है।

हार्दिक पांड्या को लेकर बीसीसीआई का पोस्ट

दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 9वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या का बाएं पैर का टखना मुड़ गया था, जिसके बाद वह काफी दर्द में नजर आए थे। हार्दिक को मैदान से बाहर जाना पड़ा था और वह दोबारा फील्ड पर नहीं लौट सके थे। बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने हार्दिक की इंजरी पर अपडेट दिया था।

भारतीय कप्तान ने बताया था कि हार्दिक की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और चिंता की कोई बात नहीं है। वहीं अगर भारतीय टीम की बात करें तो इस वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक चार मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है।

भारत ने अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया था। इसके बाद टीम ने अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हारया। वहीं, गुरुवार को टीम इंडिया ने बांग्लादेश को भी 7 विकेट से हराकर जीत का चौका लगाया है।

यह भी पढ़ें :World Cup 2023, AUS vs PAK: पाकिस्तान ने जीता टॉस, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

close whatsapp