डेविड वार्नर ने MCG में शतक लगाकर की सचिन तेंदुलकर के दुर्लभ रिकॉर्ड की बराबरी; ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा बनाए गए अन्य रिकॉर्डों पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड वार्नर ने MCG में शतक लगाकर की सचिन तेंदुलकर के दुर्लभ रिकॉर्ड की बराबरी; ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा बनाए गए अन्य रिकॉर्डों पर डालिए एक नजर

डेविड वार्नर ने मेलबर्न के दर्शकों का बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान भरपूर मनोरंजन किया।

David Warner and Sachin Tendulkar (Image Source: Getty Images)
David Warner and Sachin Tendulkar (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, जिस कारण दिन ब दिन उन पर बड़ा स्कोर करने का दबाव बढ़ते ही जा रहा था, वहीं कुछ आलोचक उन्हें बूढ़ा बताकर संन्यास लेने की सलाह दे रहे थे।

लेकिन डेविड वार्नर ने हार नहीं मानी, और अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जोड़कर अनगिनत रेकॉर्डों को तहस-नहस कर अपने लगभग तीन साल लंबे शतक के सूखे का अंत किया। वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान पहले अपना 25वां शतक ठोका और फिर दोहरा शतक पूरा कर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचा।

डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के ऑल-टाइम रिकॉर्ड की बराबरी की

वार्नर इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के केवल दूसरे खिलाड़ी बने, जबकि वह रिकी पोंटिंग के बाद अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले केवल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई भी बन गए हैं। आपको बता दें, रिकी पोंटिंग ने साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में दोनों पारियों में शतक (120 और 143*) जड़ने के बाद यह कारनामा अपने नाम किया था।

इस बीच, डेविड वार्नर ने क्रिकेट जगत के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। अब वार्नर और तेंदुलकर दोनों के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 45 शतक हैं।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने अब तक 20 वनडे और 25 टेस्ट शतक लगाए हैं, जबकि तेंदुलकर ने सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने 100 शतकों में से 45 शतक लगाए हैं। वहीं दूसरी ओर, वार्नर के नाम एक्टिव खिलाड़ियों के रूप में विराट कोहली (72 अंतरराष्ट्रीय शतक) के बाद सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक है।

यहां देखिए डेविड वार्नर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की सूची –

अपने 100वें टेस्ट मैच में 100 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची:

  • कॉलिन कॉड्रे (इंग्लैंड) – 104 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1968
  • जावेद मियांदाद (पाकिस्तान) – 145 बनाम भारत, 1989
  • गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज) – 149 बनाम इंग्लैंड, 1990
  • एलेक्स स्टीवर्ट (इंग्लैंड) – 105 बनाम वेस्ट इंडीज, 2000
  • इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान) – 184 बनाम भारत, 2005
  • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 120 और 143* बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006
  • ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) – 131 बनाम इंग्लैंड, 2012
  • हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) – 134 बनाम श्रीलंका, 2017
  • जो रूट (इंग्लैंड) – 218 बनाम भारत 2021
  • डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 100* बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2022

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सभी शीर्ष सलामी बल्लेबाजों की सूची:

  • सुनील गावस्कर (भारत) – 33 शतक (203 पारियां)
  • एलिस्टर कुक (इंग्लैंड) – 31 शतक (278 पारियां)
  • मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) – 30 शतक (184 पारियां)
  • ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) – 27 शतक (196 पारियां)
  • डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 25 शतक (181 पारियां)

खेल के सभी प्रारूपों में सबसे अधिक शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाजों की सूची:

  • डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 45
  • सचिन तेंदुलकर (भारत) – 45
  • क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 42
  • सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 41
  • मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) – 40

खेल के सभी प्रारूपों में सबसे अधिक शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ियों की सूची:

  • विराट कोहली (भारत) – 72
  • डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 45
  • जो रूट (इंग्लैंड) – 44
  • रोहित शर्मा (भारत) – 41
  • स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 41

close whatsapp