इंग्लैंड बनाम भारत के बीच पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली बना सकते हैं यह बड़ा रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली बना सकते हैं यह बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली 23,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने से सिर्फ 125 रन पीछे हैं।

Virat Kohli of India speaks to teammates in a huddle. (Photo by Michael Dodge/Getty Images)
Virat Kohli of India speaks to teammates in a huddle. (Photo by Michael Dodge/Getty Images)

इंग्लैंड के हालात में खेलना किसी भी एशियाई टीम के लिए कभी आसान काम नहीं रहा है। यहां तक कि यदि वे एक भी टेस्ट मैच जीतने में कामयाब होती हैं, तो यह टीम के लिए काफी बड़ी जीत मानी जाती है। अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

भारतीय टीम को इंग्लैंड के अपने पिछले 3 दौरों पर हार का सामना करना पड़ा था, वहीं भारत ने पहले कभी भी इंग्लैंड में 4 या उससे अधिक मैच की टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं की है। भारतीय टीम इस बार इस मिथक को तोड़ने का प्रयास करते हुए इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, इंग्लैंड टीम भी टेस्ट सीरीज में अपने कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बिना ही मैदान पर उतरने वाली है, जिसमें बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स का नाम शामिल है।

अभी तक इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट इतिहास में 126 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 48 तो वहीं भारत ने 29 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 49 मैच ड्रॉ रहे हैं। हम आपको इस आर्टिकल में इस टेस्ट सीरीज के दौरान बनने वाले महत्वपूर्ण रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

यहां पर देखिए उन महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स को:

1 – इंग्लैंड में टेस्ट मैच जीतना हमेशा एक कठिन काम रहा है, लेकिन नॉटिंघम के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार है। यहां पर भारतीय टीम ने खेले अपने पिछले 4 में से 2 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है, वहीं एक ड्रॉ जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा है।


2 – भारतीय कप्तान विराट कोहली के इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 484 पारियां खेलने के बाद 22,875 रन हैं और उन्हें अपने 23,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 125 रनों की दरकार है जिसके बाद वह इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।


3 – जो रूट 22 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के लिए सभी फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।


4 –  रविंद्र जडेजा को अपने 2,000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 15 रन और बनाने हैं, जिसके बाद वह 5वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने के साथ ही 2000 टेस्ट रन भी बनाए हैं।


5 – रविंद्र जडेजा को तीनों फॉर्मेट में मिलाकर अपने 450 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 2 विकेट और हासिल करने हैं।


6 – रविचंद्रन अश्विन 5 टेस्ट विकेट और लेने के बाद हरभजन सिंह के 417 टेस्ट विकेट लेने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे और इसके साथ वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।


7 – सैम करन को अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए 6 विकेट और हासिल करने हैं।


8 – डॉम सिबली को अपने 1000 टेस्ट रन पूरे करने के 15 रन और बनाने हैं।


9 – जेम्स एंडरसन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 617 विकेट हासिल किए हैं और वह 3 विकेट हासिल करने के साथ ही अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में तीसरे स्थान पर आ जाएंगे।


10 – अजिंक्य रहाणे को अपने 8,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 16 रन और बनाने हैं।


11 – रोहित शर्मा अपने 15,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने से सिर्फ 252 रन दूर हैं।


12 – मोईन अली के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 297 विकेट हैं और वह 3 विकेट हासिल करने के बाद इंग्लैंड के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने 5,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के साथ 300 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।


13 – जॉनी बेयरस्टो को अपने 9,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 162 रन और बनाने हैं।


14 – सैम करन को अपने 1,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 17 रनों की और दरकार है।


15 – मोईन अली अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे करने से सिर्फ 11 कदम दूर हैं। इस मुकाम पर पहुंचने वाले मोईन अली इंग्लैंड के चौथे स्पिन गेंदबाज बन जाएंगे।


16 – विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान के तौर पर 36 मैच जीते हैं और एक मैच जीतने के बाद वह इस मामले में विंडीज टीम के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ देंगे।


17 – जो रूट यदि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करते हैं तो वह इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन जाएंगे और माइकल वॉन को पीछे छोड़ देंगे जिन्होंने बतौर कप्तान 26 टेस्ट जीते थे।

close whatsapp