AUS vs SA 4th ODI: साउथ अफ्रीकी गेंदबाज के आगे ढ़ेर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, Heinrich Klassen ने की क्लास बल्लेबाजी
टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klassen) और डेविड मिलर ने की।
अद्यतन - सितम्बर 16, 2023 10:50 पूर्वाह्न

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीकी के बीच बीते शुक्रवार को पांच मैचों की ODI सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने 164 रनों से जीता। दरअसल साउथ अफ्रीकी गेंदबाज के आगे ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकें। वहीं साउथ अफ्रीका की इस जीत के साथ 5 वनडे मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर आ गई है।
बता दें पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 416 रन बनाए। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klassen) और डेविड मिलर ने की। क्लासेन ने 83 गेंदों का सामना कर 174 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 13 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 209.64 का रहा।
ऑस्ट्रेलिया टीम 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 252 रन ही बना सकी
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 252 रन ही बना सकी। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी एलेक्स कैरी और टीम डेविड ने की। कैरी ने जबरदस्त पारी खेली लेकिन शतक से मात्र 1 रन से चुक गए। उन्होंने 77 गेंदों का सामना कर 99 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए।
दरअसल साउथ अफ़्रीकी गेंदबाजों के कमाल की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आएं। खासकर लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा के खतरनाक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया। एनगिडी ने इस मुकाबले में जहां 4 विकेट चटकाए और रबाडा ने 3 विकेट चटकाए।
इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा बार 400 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। इस टीम ने 7वीं बार 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया। अब इस मामले में साउथ अफ्रीका ने भारत को भी पीछे छोड़ दिया है, दरअसल टीम इंडिया ने 6 बार वनडे में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। अब इस सीरीज का आखिरी मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा।