AUS vs WI 2024: MCG में Keacy Carty के शतक से चूकने की निराशा पर Sean Abbott ने चलाया धनुष-बाण - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs WI 2024: MCG में Keacy Carty के शतक से चूकने की निराशा पर Sean Abbott ने चलाया धनुष-बाण

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

Keacy Carty and Sean Abbott. (Image Source: X)
Keacy Carty and Sean Abbott. (Image Source: X)

West Indies’ tour of Australia 2024, AUS vs WI: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीसी कार्टी (Keacy Carty) आज 2 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे के दौरान निराशाजनक रन आउट के कारण शतक बनाने से चूक गए।

कीसी कार्टी (Keacy Carty) 108 गेंदों में 88 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जब हेडन वॉल्श जूनियर (Hayden Walsh Jr.) ने शॉर्ट कवर की ओर एक गेंद डाली और तेजी से सिंगल चुराने की कोशिश की। कैटी को सिंगल के लिए दौड़ते समय आधे रास्ते में ही पता चल गया था कि वह मुसीबत में है और उसने समय पर स्ट्राइकर के छोर तक पहुंचने की कोशिश लगभग छोड़ दी थी।

Sean Abbott और Keacy Carty का रिएक्शन हुआ वायरल

सीन एबॉट (Sean Abbott) शॉर्ट कवर से आक्रामक होकर आए और तेजी से पिक-अप और थ्रो के साथ स्ट्राइकर छोर पर स्टंप्स को बिखेर कर रख दिया। हेडन वॉल्श जूनियर (Hayden Walsh Jr.) की एक खराब कॉल के कारण केसी कार्टी (Keacy Carty) क्रोधित हो गए, क्योंकि वो क्रीज से काफी दूर थे।

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां केसी कार्टी (Keacy Carty) के विकेट खोने की निराशा और सीन एबॉट (Sean Abbott) के ‘धनुष और तीर’ सेलिब्रेशन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

यहां देखिए वो वायरल वीडियो –

अगर मैच की बात करे तो वेस्टइंडीज ने अपने सभी विकेट खोते हुए 231 रन बनाए, जहां कीसी कार्टी ने सबसे अधिक 88 रन बनाए, जबकि रस्टन चेज ने 59 रनों की पारी खेली। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मात्र दो विकेट के नुकसान पर 39 ओवरों के भीतर लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट की शानदार जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 4 फरवरी को SCG में खेला जाएगा।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?