AUS W vs WI W: वेस्टइंडीज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, 7 विकेट से दर्ज की जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS W vs WI W: वेस्टइंडीज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, 7 विकेट से दर्ज की जीत

वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी कप्तान हेली मैथ्यूज ने की।

West Indies Women (Photo Source: Twitter)
West Indies Women (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम (West Indies Women Cricket Team) इन दिनों तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां टी20 सीरीज का दूसरा मैच 2 अक्टूबर को सिडनी में खेला गया। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए।

इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी बेथ मूनी, एलिस पेरी (Ellyse Perry) ,जॉर्जिया वारेहम और फिबी लिचफील्ड ने की। बता दें पेरी ने 46 गेंदों का सामना कर 70 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं लिचफील्ड ने 19 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

इस टीम की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी मेगन शूट ने की, उन्होंने दो विकेट चटकाए। जेस जोनासन ने भी एक विकेट झटके। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 19.5 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर शानदार जीत दर्ज की।

वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी कप्तान हेली मैथ्यूज ने की

बता दें वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी कप्तान हेली मैथ्यूज ने की। उन्होंने शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए 64 गेंदों पर 132 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 5 छक्के लगाए। मैथ्यूज के अलावा सबसे अच्छी बल्लेबाजी स्टेफनी टेलर ने की।

टेलर ने 41 गेंदों का सामना कर 59 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 11 चौके लगाए। बता दें पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी और दूसरे मैच में भी उनकी नजरें जीत पर थी। लेकिन दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही जीत दर्ज की।

दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम इस प्रकार रही:

एलिसा हिली (कप्तान), बेथ मूनी, एलिस पेरी, फिबी लिचफील्ड, एश्ली गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, एनाबेल सदरलैंड, मेगन शूट, जॉर्जिया वारेहम, जेस जोनासन, डार्सी ब्राउन

दूसरे मुकबले में वेस्टइंडीज महिला टीम इस प्रकार रही: 

हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमेन कैम्पबेल, रशादा विलियम्स, स्टेफनी टेलर, शबिका गजनबी, चिनेल हेनरी, जैडा जेम्स, आलियाह एलेन, एफ़ी फ्लेचर, चेरी ऐन फ्रेजर, शमिलिया कॉनेल

यहां पढ़ें: रोहित शर्मा के सामने गेंदबाजी करते समय फूल जाते हैं शादाब खान के हाथ पांव, खुद किया खुलासा

close whatsapp