तो इस वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगी Ellyse Perry - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो इस वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगी Ellyse Perry

ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज की तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी करने वाली है। 

Ellyse Perry
Ellyse Perry. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम अगले महीने तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सामना करने वाली है। बता दें कि इस सीरीज के कुछ टी-20 मैच सिडनी में खेले जाएंगे तो वहीं आखिरी मैच ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

हालांकि, इस लिमिटेड ओवर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पैरी (Ellyse Perry) गेंदबाजी की भूमिका नहीं निभा पाएंगी। गौरतलब है कि पैरी को जुलाई में आयरलैंड के खिलाफ हुए दूसरे वनडे मैच में इंजरी हो गई थी, जिसकी वजह वह इस सीरीज का आखिरी वनडे और द हंड्रेड वूमेन में भी हिस्सा नहीं ले पाई थी।

तो वहीं फिल्हाल यह स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अपनी इंजरी से रिकवर कर रही है। दूसरी ओर, 32 वर्षीय एलिस पैरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई है। लेकिन वह इस सीरीज में सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलती हुई नजर आने वाली हैं।

Ellyse Perry ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार एलिस पैरी ने कहा- क्रिकेट में कुछ भी गलत नहीं हैं, फिल्हाल वर्क लोड बढ़ रहा है। इसलिए, मैं इन गर्मियों में होने वाले क्रिकेट के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मेरी पूरी फिटनेस को लेकर इस सीरीज (वेस्टइंडीज) में शायद गेंदबाजी एक चीज होगी, जिस पर मैं काम कर रही हूं। इसका मतलब है कि मैं इस सीरीज और महिला बिग बैश लीग की शुरूआत तक गेंदबाजी करने के लिए उपलब्ध नहीं हूं।

दूसरी ओर, आपको एलिस पैरी के क्रिकेट आंकड़ों के बारे में बताएं तो साल 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद, वह अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 टेस्ट, 135 वनडे और 142 टी-20 मैच खेल चुकी हैं। तो वहीं इस दौरान पैरी ने 38 टेस्ट, 162 वनडे और 123 टी-20 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: वर्ल्ड कप में Virat Kohli को आउट करने के सपने देख रहा है ये नीदरलैंड का क्रिकेटर

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए