ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, मार्श होंगे कप्तान, स्टीव स्मिथ को किया गया ड्रॉप

ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच वर्ल्ड कप में 6 जून को ओमान के खिलाफ खेलना है।

Australia Cricket Team. (Image Source: Getty Images)
Australia Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

IPL 2024 के ठीक बाद टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें धीरे-धीरे अपने स्क्वॉड का ऐलान कर रही है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान किया है। आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हालिया प्रदर्शन कमाल का रहा है। इस आगामी टूर्नामेंट में भी टीम उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेगी।

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई मिचेल मार्श करेंगे। कप्तान बनने पर मार्श ने कहा कि अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है और अब वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व करना और भी बड़ा सम्मान है। हमें हाल के दिनों में कुछ मजबूत सफलता मिली है और मुझे उम्मीद है कि यह इसी तरह जारी रहेगा।

स्टीव स्मिथ को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से किया गया ड्रॉप

आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को स्मिथ को टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड में चुना नहीं गया है। स्मिथ पिछले लंबे समय से टी-20 फॉर्मेट में कुछ खास फॉर्म में नहीं है। ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा था कि स्मिथ को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिलेगा।

पिछले तीन टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में लगातार मौजूद रहे हैं स्मिथ को इस सीजन बाहर कर दिया गया है। स्मिथ ने साल 2010 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। इसके बाद साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद से वो हर टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर , एडम जम्पा

close whatsapp