हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के प्रदर्शन पर उठाए सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के प्रदर्शन पर उठाए सवाल

एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि, ऐसा बहुत कम होता है कि मार्न और स्मिथ एक ही मैच में नहीं चले हो।

Andrew McDonald, Steven Smith And Marnus Labuschagne (Photo Source: Twitter)
Andrew McDonald, Steven Smith And Marnus Labuschagne (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। हालांकि इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश किया।

वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का कहना है कि, मुझे लगता है कि इन दोनों खिलाड़ियों के बिना किसी भी समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम टॉप लेवल का प्रदर्शन कर सकती है और मुकाबला जीत सकती है। इसके साथ ही उनका कहना है कि, दूसरे टेस्ट में ये दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

ऐसा बहुत कम होता है कि मार्नस और स्मिथ एक ही मैच में नहीं चले हो- एंड्रयू मैकडोनाल्ड 

बता दें ESPNcricinfo पर बातचीत करते हुए एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि, ऐसा बहुत कम होता है कि मार्नस और स्मिथ एक ही मैच में नहीं चले हो। इसमें कोई संदेह नहीं है कि मार्न और स्मिथ अधिक नेट सत्र के लिए तरसेंगे। दरअसल वे भी निराश हैं कि वे इस खेल में चूक गए, लेकिन मुझे लगता है कि किसी भी समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दोनों खिलाड़ियों के बिना भी जीत सकती है।

इसके साथ ही उन्होंने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के वापसी पर भी बात की और बताया कि वे दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। बता दें उन्होंने कहा कि, वे अलग-अलग योजनाओं, अलग-अलग मूवमेंट के साथ आएंगे। दरअसल उन्होंने देखा है कि इंग्लैंड क्या करने जा रहा है और वे उन पर कैसे हमला कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, उन्हें पता होगा कि दूसरे टेस्ट मैच में क्या करने की आवश्यकता है। बता दें इस मुकाबले में उस्मान ख्वाजा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उस्मान खाव्जा ने पहली पारी में 141 रन बनाए और दूसरी पारी में उन्होंने 65 रन बनाए। लेकिन स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले।

close whatsapp