ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप तैयारियों को बड़ा झटका, जारी BBL में चोटिल हुए टिम डेविड

ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप तैयारियों को बड़ा झटका, जारी BBL में चोटिल हुए टिम डेविड

बिग बैश के दौरान चोटिल हुआ विस्फोटक बल्लेबाज

Tim David (Image credit Twitter - X)
Tim David (Image credit Twitter – X)

ऑस्ट्रेलिया की आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड बिग बैश लीग (BBL) के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए हैं। इस चोट के कारण भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

टिम डेविड को यह चोट पर्थ स्टेडियम में होबार्ट हरिकेन्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेले गए मुकाबले में लगी। वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और तेजी से रन बना रहे थे। 29 वर्षीय डेविड 28 गेंदों में 42 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी दूसरे रन के लिए दौड़ते समय उन्हें अचानक दर्द महसूस हुआ।

उन्होंने तुरंत इशारा किया कि उन्हें परेशानी हो रही है। मैदान पर प्राथमिक उपचार के बाद भी वह खेल जारी नहीं रख सके और ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर मैदान से बाहर चले गए। बाहर जाते समय वह काफी निराश नजर आए।

मैच के बाद होबार्ट हरिकेन्स ने पुष्टि की कि टिम डेविड की स्कैन कराई जाएगी, जिससे यह पता चल सकेगा कि चोट कितनी गंभीर है। फिलहाल यह समय ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी खराब है, क्योंकि बिग बैश लीग 25 जनवरी को खत्म हो रही है और इसके तुरंत बाद 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा। यानी अगर चोट गंभीर हुई, तो उनके पास पूरी तरह फिट होने के लिए बहुत कम समय बचेगा।

हैमस्ट्रिंग चोट से टिम डेविड की फिटनेस पर सवाल

टिम डेविड ने मैच के बाद कहा, दूसरा रन लेते समय मुझे थोड़ा सा महसूस हुआ। हालात आदर्श नहीं थे, लेकिन मैं चोट को और खराब नहीं करना चाहता था। अब इंतजार करना होगा।

बता दें कि यह इस साल उनकी दूसरी हैमस्ट्रिंग इंजरी है। इससे पहले आईपीएल के दौरान वह गंभीर चोटिल हो गए थे, जिसके कारण दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ भी नहीं खेल पाए थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वापसी के बाद उनके वर्कलोड को संभालकर रखा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें सिर्फ तीन मैच ही खिलाए गए थे। हाल के महीनों में टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं।

close whatsapp