बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023: रविचंद्रन अश्विन से काफी डरे हुए हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल - क्रिकट्रैकर हिंदी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023: रविचंद्रन अश्विन से काफी डरे हुए हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल

2012 से अभी तक अश्विन ने अपने घर में 48 टेस्ट मुकाबलों में 290 विकेट झटके हैं।

Ravi Ashwin and Ian Chappell (Pic Source-Twitter)
Ravi Ashwin and Ian Chappell (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनकी मानें तो अश्विन के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी सावधान होकर खेलना होगा और लगातार अंतराल में स्ट्राइक को रोटेट भी करना होगा। बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नागपुर में 9 फरवरी से शुरू हो रही है। रविचंद्रन अश्विन को पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

बता दें, 2012 से अभी तक अश्विन ने अपने घर में 48 टेस्ट मुकाबलों में 290 विकेट झटके हैं। इसी दौरान अश्विन का गेंदबाजी औसत 21.03 का रहा है और उन्होंने 6 बार 10 विकेट और 22 बार पांच विकेट झटके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कर्नाटक के अलूर में अभ्यास के लिए महेश पिठिया को भी बुलाया था। ऐसा इसलिए क्योंकि बड़ौदा के इस क्रिकेटर का गेंदबाजी एक्शन काफी हद तक रविचंद्रन अश्विन से मिलता-जुलता है।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान चैपल ने कहा कि, ‘आखिर क्यों अश्विन किसी भी टीम के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकते हैं? क्योंकि वो एक स्मार्ट क्रिकेटर है। अश्विन किसी भी टीम के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करते हुए दबाव डाल सकते हैं। अगर आप उन्हें उस तरीके से गेंदबाजी करने देंगे जिस तरीके से वो चाहते हैं तो आप समस्या में पड़ जाएंगे। पूरी सीरीज में वो ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। टीम को उनके खिलाफ सावधान रहना होगा।’

आपको एक और दो रन लगातार अंतराल में लेने होंगे: इयान चैपल

इयान चैपल ने आगे कहा कि, ‘आपको काफी सावधानी के साथ खेलना होगा। अगर आप चीजों को सही तरीके से नहीं लेते हैं तो समस्या आपको ही होगी। आपको 1 या 2 रन लेने होंगे और स्ट्राइक रोटेट करनी होगी। अगर आप ऐसा करते हैं तो अश्विन को भी अपनी गेंदबाजी में बदलाव करना होगा।’

एश्टन एगर को लेकर चैपल ने आगे कहा कि, ‘भारत के पास अश्विन और जडेजा दोनों है और यह दोनों ही काफी अच्छे गेंदबाज हैं। एगर का औसत 40 का है। अगर आप उन्हें इसलिए खिलाते हैं कि वो नीचे आकर कुछ रन बना सकते हैं तो उनको प्लेइंग XI में लेना सही नहीं होगा क्योंकि कैमरन ग्रीन गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। अगर एगर आपके दो बेहतरीन स्पिनर्स में से है तो उन्हें ना चुने। गेंदबाज़ यहां विकेट लेने आए हैं और रन बनाना बल्लेबाजों के ऊपर है।’

close whatsapp