ऑस्ट्रेलिया ने तेज की महिला टी-20 विश्व कप की तैयारी, बांग्लादेश दौरे को लेकर बनाया फुल प्लान - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया ने तेज की महिला टी-20 विश्व कप की तैयारी, बांग्लादेश दौरे को लेकर बनाया फुल प्लान

ऑस्ट्रेलिया अपने बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों की वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा।

Australia Womens Team (Photo Source: Getty Images)
Australia Womens Team (Photo Source: Getty Images)

डिफेडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने आगामी बांग्लादेश दौरे के साथ अपनी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को तेज कर दिया है। बांग्लादेश में पिच से स्पिनर्स को मदद मिलेगी और गेंद भी उम्मीद से नीची रहती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किलें होंगी।

एफटीपी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया अपने बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों की वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा। इसके अलावा एलिसा हीली की अगुवाई वाली टीम साउथ अफ्रीका के तीनों प्रारूपों में सीरीज भी खेलेगी।

दौरे को लेकर नेशलन सिलेक्टर शॉन फ्लेगलर ने कहा कि बांग्लादेश के विकेटों को समझना हमारा लक्ष्य है, जहां टूर्नामेंट का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि कुछ मैच उन मैदानों पर खेले जाएंगे, जहां वर्ल्ड कप के मैच होने हैं। इससे टीम को फायदा होगा।

सोफी मोलिनेक्स वापसी के लिए तैयार

ऑलराउंडर सोफी मोलिनेक्स वापसी करने के लिए तैयार हैं, जो 2023 में चोट के कारण टीम से बाहर हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गवर्नर जनरल XI की कप्तानी करेंगी। इससे उन्हें मदद मिलेगी और वह ऑस्ट्रेलियाई योजनाओं में शामिल हो सकती है।

इसके बारे में बोलते हुए फ्लेगर ने कहा कि क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई सेटअप में ऊंचे दर्जे पर है और टीम में इतने सारे स्पिनर का होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा उन्हें लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई सेटअप में ऊंचा दर्जा दिया गया है। यह बिल्कुल साफ है कि बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना काफी अच्छा है।

फ्लेगर ने आगे कहा, हमारे पास जितने स्पिन विकल्प हैं, उससे हम धन्य हो गए हैं। हमारे पिछले सात विश्व कप अभियानों में जेस जोनासेन या सोफ़ में से एक बाएं हाथ की स्पिनर शामिल रही है। इसलिए मुझे यकीन है कि हम इसे जारी रखेंगे। आगामी कुछ सीरीज में कड़ा संघर्ष होने वाला है। लेकिन वास्तव में यह सौभाग्य की बात है कि हमारे पास वे विकल्प उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें-  Cricket Buzz: जाने 13 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

close whatsapp