ICC के इस फैसले के चलते पाकिस्तान ने ODI टीम रैंकिंग में भारत को पछाड़ा; ऑस्ट्रेलिया का टॉप पर कब्जा बरकरार - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC के इस फैसले के चलते पाकिस्तान ने ODI टीम रैंकिंग में भारत को पछाड़ा; ऑस्ट्रेलिया का टॉप पर कब्जा बरकरार

पाकिस्तान ने MRF टायर्स ICC मेन्स ODI टीम रैंकिंग में भारत को पछाड़ा।

Babar Azam, Rohit Sharma and Pat Cummins. (Image Source: Getty Images)
Babar Azam, Rohit Sharma and Pat Cummins. (Image Source: Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने MRF टायर्स ICC मेन्स ODI टीम रैंकिंग की वार्षिक अपडेट में 2019-20 सीजन में खेले गए सभी वनडे मैचों के परिणामों को छोड़ने और मई 2020 से पूरे किए गए सभी मैचों को काउंट करने का फैसला किया है।

ICC के इस फैसले से सबसे ज्यादा नुकसान भारत को और सबसे ज्यादा फायदा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को हुआ है। दरअसल, ICC के 2019-20 सीजन में खेले गए सभी वनडे मैचों के परिणामों को छोड़ने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने नवीनतम ICC मेन्स ODI टीम रैंकिंग में दोबारा टॉप पर कब्जा कर लिया है, वहीं पाकिस्तान दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि भारत तीसरे स्थान पर खिसक गया है।

ICC की वार्षिक अपडेट में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को हुआ फायदा

ICC की वार्षिक अपडेट के बाद पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान (116 अंक) और टीम इंडिया (115 अंक) के खिलाफ मामूली बढ़त बनाए रखते हुए अपनी रेटिंग 113 से सुधार कर 118 कर ली है, और इसी के साथ उन्होंने ICC मेन्स ODI टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर जगह बना ली है। ICC की विज्ञप्ति के अनुसार, “वार्षिक रैंकिंग अपडेट से पहले, ऑस्ट्रेलिया 113 अंकों के साथ शीर्ष पर था और भारत बहुत कम अंतर से दूसरे स्थान पर था।

पाकिस्तान 112 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर था और इस महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के बाद दूसरे स्थान चला गया है। अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-0 से सीरीज जीतता, तो वार्षिक अपडेट के बाद भी रैंकिंग में शीर्ष पर जगह बना सकता था।” इस बीच, ICC की वार्षिक अपडेट में “मई 2020 से पूरी हुई सभी ODI सीरीज को लिया गया है, लेकिन “मई 2022 से पहले पूरी की गई सीरीज का 50% काउंट किया गया है, और उसके बाद की सभी सीरीज का 100% लिया गया है।

इंग्लैंड को भी उठाना पड़ा नुकसान

इसका मतलब यह है कि पाकिस्तान ने अब भारत को दूसरे स्थान से खिसका कर तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है, क्योंकि इंग्लैंड में बाबर आजम की टीम की 4-0 से हार की अब गिनती नहीं की जा रही है, और साथ 2021 में इंग्लैंड में उनकी 3-0 से हार भी अंको पर उतना असर नहीं रहा है। भारत इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में 2-1 की हार से काफी प्रभावित हुआ है।”

वहीं दूसरी ओर, न्यूजीलैंड 104 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जिसके बाद इंग्लैंड 101 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है, जिसे ‘अपनी रेटिंग में 10 अंकों की भारी गिरावट देखनी पड़ी है’। जबकि अफगानिस्तान ने एक बड़ी छलांग लगाई और आठवें स्थान पर पहुंच गया, वहीं श्रीलंका नौवें, वेस्टइंडीज दसवें दक्षिण अफ्रीका छठे और बांग्लादेश सातवें स्थान पर है।

close whatsapp