ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में लगे ‘RCB-RCB’ के नारे, पढ़ें आखिर क्या है पूरा माजरा
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों से जीत हासिल की है।
अद्यतन - Oct 25, 2023 9:41 pm

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (AUS vs NED) के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मैच आज 25 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा मुकाबले में नीदरलैंड पर ऐतिहासिक 309 रनों से जीत दर्ज की है।
दूसरी ओर, मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान आईपीएल टीम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नारों से पूरा स्टेडियम गूंजता हुआ नजर आया। बता दें कि मैच में कंगारू खिलाड़ी ग्लेन मैक्सेवल जो आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं उन्होंने मैच में 40 गेंदों में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया।
तो वहीं जब वह अपने शतक लगाने से एक शाॅट दूर थे, और जैसे ही उन्होंने यह शाॅट लगाकर अपना शतक पूरा किया, तो अरुण जेटली स्टेडियम आरसीबी-आरसीबी के नारों से गूंजने लगा। साथ ही इस घटना की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
देखें इस घटना की वायरल वीडियो
Glenn Maxwell century moment… Uncut version
🔥😍#NEDvsAUS#CricketTwitter pic.twitter.com/di5CULI6xb
— Abhishek AB (@ABsay_ek) October 25, 2023
दूसरी ओर, आपको मैच के बारे में जानकारी दें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डेविड वाॅर्नर (104) और ग्लेन मैक्सवेल (106) के तूफानी शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में नीदरलैंड के सामने जीत के लिए 400 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा।
तो वहीं जब नीदरलैंड ऑस्ट्रेलिया से मिले इस बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह 21 ओवरों में मात्र 90 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच को 309 रनों से गंवा दिया। साथ ही बता दें कि यह वनडे क्रिकेट के साथ वर्ल्ड कप इतिहास में रनों के हिसाब से दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है।
ये भी पढ़ें- CWC 2023: वाॅर्नर और मैक्सवेल के तूफान में उड़ा नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की 309 रनों से ऐतिहासिक जीत