IND-W vs AUS-W: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 413 रनों का लक्ष्य, बेथ मूनी ने खेली तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने खेली 138 रनों की कमाल की पारी
अद्यतन - Sep 20, 2025 5:27 pm

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच आज 20 सितंबर, शनिवार को जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच, दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 413 रनों का लक्ष्य, भारतीय टीम के सामने जीत के लिए रखा है।
तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को इस टारगेट तक पहुंचाने में अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बेथ मूनी ने अहम योगदान दिया। मुकाबले में मूनी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए मात्र 75 गेंदों में 23 चौके व 1 छक्कों की मदद से 138 रनों की तूफानी पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरा वनडे, पहली पारी का हाल
मुकाबले की पहली पारी के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम सही साबित हुआ। पूरी टीम ने 47.5 ओवरों में ऑलआउट होने से पहले कुल 412 रन बना लिए थे। हालांकि, 43 रनों पर कप्तान एलिसा हीली (30) का विकेट लेने के बाद, भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए काफी मशक्कत करते हुए नजर आए।
इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे विकेट के लिए जाॅर्जिया वाॅल (81) और एलिस पैरी (68) ने 107 रनों की साझेदारी की। इसके बाद पैरी और बेथ मूनी (138) के बीच तीसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई, तो चौथे विकेट के लिए मूनी और एश्ले गार्डनर (39) के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई। इन तीन बड़ी साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 400 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही।
दूसरी ओर, भारतीय गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अरुंधती रेड्डी को सर्वाधिक 3 विकेट मिले। इसके अलावा दीप्ति शर्मा व रेणुका सिंह ठाकुर को 2-2 और क्रांती गौड़ व स्नेह राणा को 1-1 विकेट मिला।
बता दें कि सीरीज जीतने के लिए लिहाज से यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। तीसरे वनडे मैच से पहले सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तो वहीं, जिस तरह का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया, उसे देखकर लग रहा है कि वह सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर सकती है।