मिचेल मार्श के वेतन में होने जा रहा करोड़ों रुपये का इजाफा - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिचेल मार्श के वेतन में होने जा रहा करोड़ों रुपये का इजाफा

मिचेल मार्श इस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं।

Mitchell Marsh (Photo Source: Getty Images)
Mitchell Marsh (Photo Source: Getty Images)

मिचेल मार्श अपने करियर के दौरान एक वक्त पर चोटों से काफी परेशान थे। उन्हें लगातार समस्याओं का करना पड़ रहा था, लेकिन जब से उन्होंने एशेज से वापसी की है, तब से वह जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वह टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

ऑलराउंडर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 10 मैचों में उनके नाम 441 रन थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 2021 टी-20 वर्ल्ड कप जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। फाइनल में मिचेल मार्श ने 50 गेंदों में 77 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

अब खबर है कि करियर के अहम पड़ाव पर मिचेल मार्श के वेतन में भारी बढ़ोत्तरी की संभावना है। द ऑस्ट्रेलियन के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के वेतन में प्रति वर्ष AUD 500,000 से AUD 800,000 के बीच वेतन वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है।

पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में की शानदार बल्लेबाजी

मिचेल मार्श इस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया। बता दें कि मेजबान टीम एक वक्त 16 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी, तब मिचेल मार्श ने स्टीव स्मिथ के साथ 153 रनों की पार्टनरशिप करके ऑस्ट्रेलिया को संकट से बाहर निकाल लिया।

नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए मार्श ने 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वह सिर्फ 4 रन से अपने शतक से चूक गए थे। भले ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया, लेकिन मार्श शतक नहीं बनाने के कारण थोड़ा निराश थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 360 रनों से हराया था।

ये भी पढ़ें-  15 साल की उम्र में ही विराट-रोहित की तरह बनने के प्रयास में लग गया था यह खिलाड़ी, आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिखेर रहा जलवा

close whatsapp