मैच में ऑस्ट्रलिया टीम ने बाजुओं पर नहीं बांधी काली पट्टी, सोशल मीडिया पर लोग हुए गुस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैच में ऑस्ट्रलिया टीम ने बाजुओं पर नहीं बांधी काली पट्टी, सोशल मीडिया पर लोग हुए गुस्सा

team india and australia ( image source: twitter)
team india and australia ( image source: twitter)

ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच विशाखापटनम के मैदान पर टी20 सीरीज़ का पहला मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम पहले गेंदबाज़ी कर रही है। मैच शुरु होने से पहले जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आए तो एक बात को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।

असल में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बाजू पर काली पट्टी बांधी थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरॉन फिंच ने कोई पट्टी नहीं बांधी थी। जिसके बाद ट्विटर पर तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

पुलवामा में शहीदों की याद में बांधी टीम इंडिया ने काली पट्टी

असल में टीम इंडिया के खिलाड़ी कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बाजुओं पर काली पट्टी बांध कर उतरे थे।

14 फरवरी को हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। भारतीय टीम पुलवामा अटैक के बाद पहली बार कोई अंतराष्ट्रिय मैच खेलने के लिए उतरी थी। इसके लिए टीम इंडिया ने हाथों में काली पट्टी बांध रखी थी।

ऑस्ट्रेलिया टीम पर ट्विटर पर लोगों ने दी ये प्रतिक्रियाएं

असल में ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में बिना काली पट्टी बांधे मैदान पर उतरी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

कुछ क्रिकेट प्रशंसकों ने तो यहां तक कहा कि बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलिया टीम को बैन कर देना चाहिए। कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ऑस्ट्रेलिया टीम को सरहद पर मत भेज देना।

ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों की ओर से काली पट्टी बांधने के बाद तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

close whatsapp