'जल्दी से ठीक हो जाओ भाई ऋषभ पंत, हम सब आपके साथ हैं'- डेविड वार्नर ने चोटिल पंत के लिए की प्रार्थना - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘जल्दी से ठीक हो जाओ भाई ऋषभ पंत, हम सब आपके साथ हैं’- डेविड वार्नर ने चोटिल पंत के लिए की प्रार्थना

डेविड वार्नर आईपीएल में ऋषभ पंत की कप्तानी दिल्ली कैपिटल्स की ओर खेलते हैं।

David Warner and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)
David Warner and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कार एक्सीडेंट में घायल हुए भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना की है।

बता दें कि पिछले साल 30 दिसंबर को ऋषभ पंत अपने गृह नगर रुड़की जा रहे थे, तभी उनका दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर मोहम्मदपुर जाट के नजदीक कार एक्सीडेंट हो गया था।

हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में ऋषभ पंत की जान बच गई और हादसे के वक्त मौजूद कुछ लोगों की मदद से उन्हें पहले पास के अस्पताल ले जाया गया और इसके बाद बेहतर इलाज के लिए देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

ऋषभ पंत के लिए हर कोई दुआ कर रहा है

वहीं ताजा जानकारी के अनुसार दाएं पैर की लीगामेंट की सर्जरी के लिए ऋषभ पंत इस वक्त मुंबई के कोकिलाबेन और धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं। इस समय मुंबई में पंत का इलाज चल रहा है।

दूसरी तरफ इस हादसे के बाद क्रिकेट जगत में हर कोई ऋषभ पंत के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हुआ नजर आ रहा है। अब इस कड़ी में नया नाम कंगारू टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर का जुड़ गया है।

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलने वाले डेविड वार्नर ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषभ पंत के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा ‘गेट वेल ब्रदर, ऋषभ पंत हम सब आपके साथ हैं’

यहां देखिए ऋषभ पंत को लेकर डेविड वार्नर का पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

बता दें कि डेविड वॉर्नर इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं। वहीं ऋषभ पंत की चोट पर मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि उन्हें ठीक होने में कम से कम 4 महीने से अधिक का वक्त लगेगा, जिसकी वजह से वह आईपीएल 2022 में नहीं खेल पाएंगे।

close whatsapp