Virat Kohli के बहुत बड़े वाले फैन हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, खुद ने कबूल की है ये बात
पर्थ टेस्ट मैच में जमकर चला था Virat Kohli का बल्ला।
अद्यतन - दिसम्बर 1, 2024 3:55 अपराह्न
हर विरोधी टीम का खिलाड़ी Virat Kohli की एक बार जरूर तारीफ करता है, फिर चाहे वो इंग्लैंड की टीम का हो या फिर ऑस्ट्रेलिया की। कोहली ने अपनी बल्लेबाजी और स्वैग से सभी को अपना फैन बना रखा है, इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने भी विराट को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुन आप हैरान हो जाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी Virat Kohli के बहुत बड़े वाले फैन हैं
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो, जिसमें इन खिलाड़ियों से पूछा गया है कि अपनी टीम में किस भारतीय खिलाड़ी को शामिल करना चाहेंगे। इस सवाल के जवाब में नाथन लियोन ने Virat Kohli का नाम लिया और कहा वो स्मिथ के साथ खेलेंगे, तो मिशेल मार्श ने भी कोहली का नाम लिया। एलेक्स कैरी भी बोले में विराट के साथ खेलना पसंद करूंगा और वो खिलाड़ी के साथ-साथ इंसान के तौर पर सुपरस्टार हैं। मैक्सवेल ने भी विराट का नाम लेते हुए कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हैं, वहीं पैट कमिंस ने किसी का नाम नहीं लिया। दूसरी ओर स्मिथ के अलावा हेड ने बुमराह का नाम लिया और उस्मान ख्वाजा ने कोहली को चुना।
Virat Kohli को लेकर इस वीडियो में बात की ऑस्ट्रेलिया टीम ने
कमाल का आगाज किया था Virat Kohli ने
*पर्थ टेस्ट मैच में जमकर चला था Virat Kohli का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ला।
*जहां इस टीम के खिलाफ विराट ने खेली थी 100 रनों की नाबाद पारी।
*काफी लंबे समय बाद विराट कोहली का चला था टेस्ट क्रिकेट में बल्ला।
*टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने पूरा किया था अपना 30वां शतक।
ऑस्ट्रेलिया टीम बुमराह की भी फैन है
ऑस्ट्रेलिया टीम का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें इस टीम के खिलाड़ियों ने Jasprit Bumrah को एक शब्द में Describe किया था। इस दौरान पैट कमिंस ने बुमराह को गेंदबाज बताया, तो एलेक्स कैरी ने इस खिलाड़ी को अविश्वसनीय कहा था। वहीं मैक्सवेल ने Genius, हेड ने Unbelievable और उस्मान ख्वाजा ने बुमराह को Skilful कह डाला था। वहीं आखिर में नाथन लियोन ने Quick और स्टीव स्मिथ ने अपने बयान में जसप्रीत को Awkward बताया था।