ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर के बीच तुलना को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मानसिकता पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ने किया सनसनीखेज खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर के बीच तुलना को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मानसिकता पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ने किया सनसनीखेज खुलासा

अली बाचर सचिन तेंदुलकर के मैदानी कौशल, बल्कि उनके जबरदस्त व्यवहार के भी कायल हैं।

Brian Lara and Sachin Tendulkar. (Image Source: X)
Brian Lara and Sachin Tendulkar. (Image Source: X)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डॉ. अली बाचर (Dr Ali Bacher) ने हाल ही में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की जमकर तारीफ की। पूर्व क्रिकेटर न केवल मास्टर ब्लास्टर के मैदानी कौशल, बल्कि उनके जबरदस्त व्यवहार के भी कायल हैं।

डॉ. अली बाचर (Dr Ali Bacher) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की तारीफ करते उन्हें दूसरी दुनिया का इंसान बताया और कहा न केवल क्रिकेट कौशल बल्कि उनका व्यवहार उनकी महानता को चार चांद लगता है।

Sachin Tendulkar बेहद शानदार क्रिकेटर और इंसान हैं: Dr Ali Bacher

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ब्रायन लारा (Brian Lara) से बेहतर खिलाड़ी थे, लेकिन आस्ट्रेलियाई लोग मानते हैं कि वेस्टइंडीज के लीजेंड मास्टर ब्लास्टर से बेहतर थे, लेकिन यह पूरी तरह से बकवास बात है। बाचर ने कहा वह लारा और तेंदुलकर के बीच तुलना की कोई बात तक नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि तुलना हो ही नहीं सकती, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलियाई लोगों की तरह नहीं हैं।

यहां पढ़िए: SA vs IND 2023-24: इरफान पठान ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ‘अटैक बनाम बचाव’ के गणित को लेकर भारतीय गेंदबाजों को सुनाई खरी-खोटी

डॉ. अली बाचर ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा: “सचिन बेहद शानदार क्रिकेटर और इंसान हैं और हम अब भी संपर्क में हैं। वह असाधारण है, जैसे वह किसी दूसरी दुनिया से हो। मैंने उनकी कई बेहतरीन पारियां देखी हैं, लेकिन जो चीज मेरे लिए सबसे खास है, वह है उनका व्यक्तित्व। सच कहूं तो क्या उनका कभी कोई विवाद रहा है? मुझे नहीं लगता। सचिन महानता और खुशी का प्रतीक हैं।

आस्ट्रेलियाई मानते हैं कि ब्रायन लारा सचिन तेंदुलकर से बेहतर प्लेयर थे: अली बाकर

आप जानते हैं, आस्ट्रेलियाई लोगों का तर्क है कि ब्रायन लारा सचिन तेंदुलकर से बेहतर प्लेयर थे। बिल्कुल बकवास। मैं इस बात से पूरी तरह से असहमत हूं। ब्रायन लारा ने चार मिलियन दर्शकों के सामने खेला। अब आप सचिन के बारे में सोचें, उन पर 1.4 अरब लोगों का दबाव था। क्या आप कल्पना भी कर सकते हैं कि उन्होंने कितने दबाव का सामना किया होगा? आप तो मुझसे उस तुलना का जिक्र भी मत करो।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए