जिस शहर में सचिन ने जड़ा था दोहरा शतक, वहां जनवरी तक बना रहा है एक और इंटरनेशनल स्टेडियम - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिस शहर में सचिन ने जड़ा था दोहरा शतक, वहां जनवरी तक बना रहा है एक और इंटरनेशनल स्टेडियम

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ग्वालियर में एक और इंटरनेशनल क्रिकेट बना रहा है। 

मध्यप्रदेश में क्रिकेट अब लगता है कि सिटी ऑफ होल्कर से सिटी ऑफ सिंधिया में ट्रांसफर होने के लिए एकदम तैयार है। बता दें कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने जिस शहर में वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक लगाया था, वहां पर एक नया क्रिकेट स्टेडियम बनने के लिए एकदम तैयार है।

बता दें कि हाल में ही सिंधिया नगरी ग्वालियर में एक नए क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की फोटोज सामने आई हैं, जिसके बाद मध्यप्रदेश में क्रिकेट अब होल्कर स्टेडियम, इंदौर से ग्वालियर शिफ्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है।

साथ ही बता दें कि इस नए स्टेडियम को तैयार होने में साल 2024 के अंत तक का समय लग सकता है। इसके अलावा यह ग्वालियर शहर में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का दूसरा क्रिकेट ग्राउंड होने वाला है।

गौरतलब है कि इससे पहले ग्वालियर में कैप्टन रूप सिंह के नाम से पहले से ही एक क्रिकेट स्टेडियम मौजूद है, जहां पर सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में पहली बार साल 2010 में दोहरा शतक बनाया था। इसके अलावा यहां पर साउथ अफ्रीका और भारत के बीच इस साल खेला यह वनडे मैच, आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच भी साबित हुआ था।

ग्वालियर को मिलेगा दूसरा स्टेडियम

हालांकि, ये नया स्टेडियम इस स्टेडियम से लगभग 12 किलोमीटर दूर बनाया जा रहा है, जो ग्वालियर के आगरा मुंबई हाईवे के शंकरपुर गांव के नजदीक है। तो वहीं जब यह नया स्टेडियम पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा, तो यहां पर एक साथ 30 हजार से लेकर 45 हजार तक क्रिकेट फैंस एक साथ क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा पाएंगे।

तो वहीं ग्वालियर में नवनिर्मित इस स्टेडियम में अगले साल 12 से 15 जनवरी के बीच रणजी ट्राॅफी का एक घरेलू मैच भी होने जा रहा है, जो यहां पर होने वाले किसी इंटरनेशनल मैच से पहले एक अभ्यास मैच भी होगा।

ये भी पढ़ें- INDW vs AUSW: टीम इंडिया की लेडी Virat Kohli हैं हरमनप्रीत कौर, ऑस्ट्रेलिया टीम के प्लेयर्स को देखते ही इनको भी आ जाता है गुस्सा

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए