तीन बार जब ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में दी जबरदस्त मात
आज हम आपको बताते हैं ऐसी ही तीन सीरीज के बारे में जिसमें आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी।
अद्यतन - सितम्बर 4, 2023 4:30 अपराह्न

3 सितंबर को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 191 रनों का लक्ष्य दिया था जिसको कंगारू टीम ने 5 विकेट रहते हासिल कर लिया।
इस मैच में ट्रेविस हेड ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 48 गेंद पर 91 रनों की मैच जिताऊं पारी खेली। ट्रेविस हेड के अलावा इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन मुकाबलों में 186 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किया।
आज हम आपको बताते हैं ऐसी ही तीन सीरीज के बारे में जिसमें आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी।
3- दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2001/02 में किया खराब प्रदर्शन

2000-2008 तक ऑस्ट्रेलिया टीम को काफी आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखा गया है। 1999 वर्ल्ड कप में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने 2001-02 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा वनडे सीरीज के लिए किया।
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मेजबान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल सात मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली गई थी। पहले मैच में उन्होंने 19 रनों से जीत दर्ज की। दूसरे मैच को भी उन्होंने 45 रनों से जीता। तीसरे मुकाबले में दोनों टीमों ने 259 रन बनाए और इसी वजह से यह मैच टाई में समाप्त हुआ।
चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 37 रनों से जीता जबकि पांचवा मैच 8 विकेट से अपने नाम किया। इसके बाद 6वें मुकाबला को उन्होंने तीन विकेट से अपने नाम किया। सांतवा और आखिरी वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता।