Axar Patel ने दिखाए Imam-ul-Haq को दिन में तारे, शानदार थ्रो के जरिए पहुंचाया पवेलियन
Axar Patel ने पाकिस्तान के खिलाफ फील्डिंग में दिखाई काफी ज्यादा शानदार तेजी।
अद्यतन - Feb 23, 2025 3:52 pm

Axar Patel टीम इंडिया के बल्ले और गेंद से कमाल करते हैं, लेकिन इस बार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा कर दिया है। जिसे देख हर कोई उत्साहित हो गया है, साथ ही इस दौरान अक्षर की तेजी से देख पाकिस्तान टीम के होश उड़ गए हैं और अब उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पहले मैच में Axar Patel हैट्रिक से चूक गए थे
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश से था, जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। वहीं इस मैच में Axar Patel ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे, वहीं एक समय वो हैट्रिक पर भी थे। लेकिन हैट्रिक गेंद पर रोहित ने Slip में कैच छोड़ दिया था और अक्षर हैट्र्रिक से चूक गए थे। वहीं उसके बाद भी अक्षर निराश नहीं हुए थे, उन्होंंने कहा था कि क्रिकेट में ये सब कुछ होता रहता है।
OMG! गजब का रन आउट किया Axar Patel ने
*Axar Patel ने पाकिस्तान के खिलाफ फील्डिंग में दिखाई काफी ज्यादा शानदार तेजी।
*शानदार तरीके से अक्षर पटेल ने Imam-ul-Haq को रन आउट कर भेजा पवेलियन।
*इमाम को आउट करने के लिए अक्षर ने लगाया था Direct Hit, जो सीधे जा लगा Stumps पर।
*जिसके बाद मैदान पर अक्षर पटेल का जोश देखने लायक था, वीडियो हुआ वायरल।
Axar Patel का ये वीडियो आपका दिन बना देगा
दुबई से जसप्रीत बुमराह की ये तस्वीर सामने आई है
आज भी अर्शदीप सिंह को फिर से नहीं मिला खेलने का मौका
दूसरी ओर पाकिस्तान के खिलाफ जारी इस मैच में, एक बार फिर से अर्शदीप सिंह के फैन्स को निराशा हाथ लगी। जहां पाक टीम के खिलाफ भी अर्शदीप को अंतिम 11 में शामिल नहीं किया गया है, ऐसे में इस मैच में हर्षित राणा खेल रहे है। जिसे देख फैन्स खुश नहीं है, साथ ही फैन्स ने सोशल मीडिया पर तीखे सवाल भी किए हैं। वैसे हर्षित ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उस मैच में इस खिलाड़ी ने 3 विकेट अपने नाम किए थे।