ऋषभ पंत की तस्वीर और कैप्शन ने तो मौज कर दी
तस्वीरों को शेयर करते हुए ऋषभ पंत ने लिखा- क्लास का सबसे शरीफ लड़का।
अद्यतन - अगस्त 23, 2021 1:25 अपराह्न

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहते हैं। पंत की साथी खिलाड़ियों के साथ अच्छी दोस्ती भी है जो काफी बार पोस्ट पर कमेंट्स के जरिए पता चलती है। अब ऐसी ही एक पोस्ट ऋषभ पंत की सामने आई है और इस पोस्ट का कैप्शन भी मजेदार है।
ऋषभ पंत ने अब क्या पोस्ट कर दिया
दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने में थोड़ा समय है, ऐसे में खिलाड़ी थोड़े आराम के मूड में है। इस कड़ी में वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ ये पल साझा कर रहे हैं। पंत ने भी टेस्ट मैच शुरू होने से पहले अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर मजेदार कैप्शन के साथ डाली है।
*अपनी 3 तस्वीरों को शेयर करते हुए ऋषभ पंत ने लिखा- क्लास का सबसे शरीफ लड़का।
*इसके जवाब में अक्षर पटेल ने लिखा- वो है शरीफ लड़का जो फोटो ले रहा है।
*वहीं इशांत शर्मा ने फोटो पर जवाब दिया और लिखा- अक्षर शरीफ और तू भी।
*अक्षर ने ने लिखा- आपके सामने हम कुछ नहीं बोल सकते।
ऋषभ पंत की वो पोस्ट
पंत के पोस्ट पर कमेंट्स

ऋषभ पंत ने किया है काफी सुधार
एक समय ऐसा आया था, जब हर कोई पंत के खेलने की शैली पर सवाल उठा रहा था। लेकिन इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज ने शानदार वापसी करते हुए अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया दौरे से हुई थी और अब तक जारी है। साथ ही पंत DRS के मामले में भी अपने आप को सुधार रहे हैं, जो इंग्लैंड के दौरे पर कई बार देखने को मिला है।