वीडियो: आयुष बडोनी चले विराट कोहली बनने, अभी से ही करने लगे हैं उनकी नकल - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: आयुष बडोनी चले विराट कोहली बनने, अभी से ही करने लगे हैं उनकी नकल

आईपीएल 2022 में अब तक आयुष बडोनी ने किया है शानदार प्रदर्शन।

Ayush Badoni celebrating victory in Virat Kohli style (Photo Source: Twitter)
Ayush Badoni celebrating victory in Virat Kohli style (Photo Source: Twitter)

आयुष बडोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ ही दिनों के अंदर 22 वर्षीय बडोनी ने अपना नाम बनाया है। उन्होंने इस सीजन में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स के सभी चार मैचों में अपने बल्ले से छोटी लेकिन उपयोगी परियां खेली है, और उनकी टीम उनमें से तीन मैच जीतने में कामयाब रही है।

22 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों का सामना किया और मैच विनिंग रन बनाया। इस मुकाबल में लखनऊ को आखिरी तीन गेंदों में एक रन की जरूरत थी उस वक्त बडोनी ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का जड़कर एलएसजी को मैच में जीत दिलाई।

22 साल के आयुष बडोनी ने विजयी छक्का जड़ने के बाद एकदम कोहली के अंदाज में अपनी जर्सी के पीछे लिखे अपने नाम और जर्सी नंबर की तरफ इशारा किया और अलग अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने अभी तक आईपीएल 2022 में बड़ी पारियां नहीं खेली है लेकिन, अब तक 4 पारियों में आयुष 2 बार नाबाद रहे हैं और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

यहां देखिए आयुष बडोनी का वो जश्न मनाने का वीडियो

फैन्स ने विराट और बडोनी की समानता को उजागर करने में देर नहीं लगाई उन्हें पता था कि बडोनी ने बतौर क्रिकेटर काफी कुछ विराट कोहली से सीखा है। वहीं इस मुकाबले की बात करें तो बडोनी ने मैच में सिर्फ तीन गेंदों का सामना किया और 10 रन बनाए। इस इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया।

दिल्ली के खिलाफ उन्होंने विनिंग शॉट खेलकर टीम के कप्तान केएल राहुल का भी दिल जीत लिया है। उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की और कड़ी मेहनत करने साथ ही विनम्र बने रहने के लिए कहा है। मैच के बाद केएल ने कहा कि, “वह (बदोनी) जब भी बल्लेबाजी करने उतरे हैं, उन्होंने दबाव की परिस्थितियों में सयंम दिखाया है। उसके लिए बहुत अच्छी सीख, अहम है कि वह कड़ी मेहनत करे और विनम्र बना रहे।”

close whatsapp