भारत के खिलाफ U19 एशिया कप में अपनी बल्लेबाजी से काफी खुश हैं अजान अवैस - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ U19 एशिया कप में अपनी बल्लेबाजी से काफी खुश हैं अजान अवैस

पाकिस्तान U19 टीम की ओर से युवा बल्लेबाज अजान अवैस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 130 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 105 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली।

Azan Awais (Pic Source-Twitter)
Azan Awais (Pic Source-Twitter)

कई युवा खिलाड़ी इस समय खेले जा रहे ACC अंदर-19 एशिया कप में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह जबरदस्त टूर्नामेंट भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, जापान, श्रीलंका, बांग्लादेश और UAE के बीच ICC अकैडमी ग्राउंड, दुबई में खेला जा रहा है। बता दें, इस टूर्नामेंट का पांचवा मुकाबला 10 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था।

इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान U19 ने भारत U19 को आसानी से मात दी। पाकिस्तान U19 टीम की ओर से युवा बल्लेबाज अजान अवैस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 130 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 105 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली। उन्होंने विरोधी टीम के किसी भी खिलाड़ी को नहीं छोड़ा और सभी गेंदबाजों के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। यही नहीं अजान अवैस ने प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड भी अपने नाम किया।

बता दें, पाकिस्तान U19 को 260 रन बनाने थे जो उन्होंने 18 गेंदें रहते हासिल कर लिया। तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने भी इस युवा बल्लेबाज की जमकर प्रशंसा की है। मुकाबला खत्म होने के बाद अजान अवैस ने Shahzaib Khan के साथ बातचीत के दौरान अपनी शतकीय पारी को लेकर बड़ा खुलासा किया। Shahzaib Khan ने भी इस मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 88 गेंदों में 63 रनों की बहुमूल्य बारीक खेली थी।

यह रही वीडियो:

पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो साझा की है जिसमें अजान अवैस ने कहा कि, ‘मैंने भारत के खिलाफ काफी अच्छी पारी खेली। यह काफी दबाव वाला मैच था क्योंकि एक पल ऐसा लग रहा था कि वो मुकाबला जीतेंगे और एक पल ऐसा लग रहा था कि हम यह मैच आसानी से अपने नाम कर लेंगे। आपने भी मेरे साथ काफी अच्छी साझेदारी की जो हमारी टीम की जीत के लिए काफी महत्वपूर्ण थी।

साद ने भी काफी अच्छी साझेदारी की। हम लोगों ने छोटी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारी की और यही वजह थी कि हमने इंडिया U-19 टीम को हराया।’

अजान अवैस ने आगे कहा कि, ‘मैं इस मैच के लिए काफी उत्साहित था और मुझे पता था कि यहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। इसे मैंने स्पिनर्स के खिलाफ कड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया।’

 

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?