BAN vs SL: दिलशान मधुशंका ने श्रीलंका को पावरप्ले में फिर दिलाई बड़ी सफलता, तंजिद हसन सस्ते में पवेलियन लौटे  - क्रिकट्रैकर हिंदी

BAN vs SL: दिलशान मधुशंका ने श्रीलंका को पावरप्ले में फिर दिलाई बड़ी सफलता, तंजिद हसन सस्ते में पवेलियन लौटे 

9 रन बनाकर आउट हुए हसन

Bangladesh vs Sri Lanka (Image Credit- Twitter)
Bangladesh vs Sri Lanka (Image Credit- Twitter)

ICC Cricket World Cup 2023: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 38वां मैच आज 6 नवंबर, सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य रखा है।

तो वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरूआत कुछ खास नहीं रही है। बता दें कि टीम को पहला झटका तंजित हसन के रूप में लग गया है। हसन को 9 रनों के कुल स्कोर पर श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसंका के हाथों कैच आउट कराया।

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 5 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय लिटन दास 10* और नजमुल हसन शंतो 6* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 38, पहली पारी का हाल:

तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चरिथ असलंका (108) की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर 279 रन बनाए।

असलंका के अलावा पथुम निसंका ने 41 और धनंजय डिसिल्वा ने 34 रनों को योगदान दिया। दूसरी ओर, मैच में बांग्लादेश की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो तंजिम हसन साकिब को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो शौरीफुल इस्लाम व शाकिब अल हसन को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा मेहदी हसन मिराज को 1 विकेट मिला।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या बांग्लादेश श्रीलंका से मिले 280 रनों के लक्ष्य को हासिल कर पाती है नहीं?

ये भी पढ़ें- ‘हर बार 400 पार करने वाली टीम का हाल देखो’ साउथ अफ्रीका की 243 रनों की करारी शिकस्त पर Mohammad Shami

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए