राहुल या पंत नहीं, अजहरुद्दीन तो इस खिलाड़ी को भारत के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

राहुल या पंत नहीं, अजहरुद्दीन तो इस खिलाड़ी को भारत के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं

रोहित शर्मा ने 2013 में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने अब तक टेस्ट में भारत का नेतृत्व नहीं किया है।

Mohammad Azharuddin
Mohammad Azharuddin. (Photo by Milind Shelte/The India Today Group via Getty Images)

विराट कोहली के टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफे ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और राष्ट्रिय चयनकर्ताओं को एक नया सिरदर्द दे दिया है। एक तरफ भारतीय चयनकर्ता नए टेस्ट कप्तान की तलाश में हैं, तो दूसरी ओर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने पसंद बताना शुरू कर दिया हैं।

जब से कोहली ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया हैं कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनके प्रतिस्थापन के लिए कई नामो के सुझाव दे चुके हैं और अब इस लंबी लिस्ट में एक और नाम मोहम्मद अजहरुद्दीन का जुड़ गया हैं।

कई दूसरे पूर्व खिलाड़ियों की तरह ही पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने भी भारत की टेस्ट कप्तानी के लिए जाना पहचाना ही नाम सुझाया हैं। वैसे तो ज्यादातर लोगो की जुबान पर ऋषभ पंत, केएल राहुल और रोहित शर्मा का ही नाम हैं, लेकिन क्रिकेट बिरादरी इन तीनो के बीच बंट गई है। कई लोग चाहते हैं राहुल कोहली की जगह ले, तो कुछ का मानना हैं कि युवा पंत या अनुभवी रोहित को टेस्ट टीम को बागडौर सौंपी जाए।

रोहित शर्मा को लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया यह बयान

इस बीच अजहरुद्दीन ने इंडिया न्यूज से बात करते हुए कहा कि, “बीसीसीआई को रोहित को कप्तान बनाना चाहिए, क्योंकि उनके पास पर्याप्त अनुभव है और वो शानदार बल्लेबाज हैं साथ ही तीनों फॉर्मेट में आपके नंबर 1 खिलाडी भी हैं। किसी भी अनुभवहीन खिलाड़ी को कप्तानी सौंपना सही फैसला नहीं होगा।”

हालांकि उन्होंने भी रोहित की फिटनेस को लेकर चिंता जताई। लेकिन अजहरुद्दीन ने कहा कि रोहित अभी 5-6 साल तक आसानी से क्रिकेट खेल सकते हैं और टीम को लीड कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि रोहित की आक्रामक क्रिकेट खेलने कि शैली भारत के लिए फायदेमंद और विरोधियों के लिए चिंता का विषय होंगी। अंत में उन्होंने कहा, “मेरे पास जो भी अनुभव है और जो भी क्रिकेट मैंने खेला है, मुझे लगता है कि कप्तानी रोहित को ही दी जानी चाहिए।”

close whatsapp