टीम इंडिया से हारते ही रोने लगे रिजवान, तो Babar Azam सहित बाकी खिलाड़ियों के झुके सिर
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, पाकिस्तान को हराया।
अद्यतन - Oct 14, 2023 8:21 pm

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में विजय रथ जारी है, जहां आज रोहित की सेना ने Babar Azam की टीम को बुरी तरह मात देते हुए जीत की कहानी लिखी। वहीं टीम इंडिया की जीत के बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के चेहरे देखने लायक थे और साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में पाक टीम की ये पहली हार है।
Babar Azam की टीम नहीं खराब कर पाई टीम इंडिया का रिकॉर्ड
जी हां, Babar Azam की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम भारत का रिकॉर्ड खराब करने में सफल नहीं हो पाई है और टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं हारा। जहां ये मैच जीतकर टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में 8वीं जीत अपने नाम की है और आज तक वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा पाई है।
बयानों के ‘किंग’ Babar Azam की हार के बाद शक्ल देखने लायक थी
*वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, पाकिस्तान को हराया।
*टीम इंडिया ने Babar Azam की टीम को आज के मैच में 7 विकेट से दी मात।
*मैच के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर का चेहरा देखने लायक था।
*बाकी पाक टीम के खिलाड़ी भी हार के बाद दिखे बहुत निराश।
हिटमैन रहे टीम इंडिया की तीसरी जीत के हीरो
मास्टर-ब्लास्टर भी देखने पहुंचे थे इस महा मुकाबले को
टीम इंडिया अब उतरेगी चौथी जीत अपने नाम करने
वहींं टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम की थी, उसके बाद टीम ने अफगान टीम को हराया था और आज टीम ने पाकिस्तान को मात दी। जिसके बाद भारतीय टीम उत्साह से लबरेज हैं और अब टीम का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। जहां ये मैच टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी, एशिया कप में भारतीय टीम को सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ ही हार मिली थी और इस हार का बदला लेने के इरादे से भारतीय टीम 19 तारीख को मैदान में उतरेगी।