आप PCB से पूछें क्योंकि फैसला उनको लेना है कि क्या वो मुझे कप्तानी पद में देखते हैं या नहीं: बाबर आजम
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से हो रही है।
अद्यतन - जुलाई 8, 2023 3:37 अपराह्न

जब से पाकिस्तान एशिया कप 2022 और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में हारी है तब से बाबर आजम की कप्तानी पर काफी सवाल उठाए जा चुके हैं। कई पूर्व क्रिकेटर जैसे कामरान अकमल और रमीज राजा इस चीज पर काफी सवाल उठा रहे हैं कि बाबर आजम को अब कप्तानी पद से हटा देना चाहिए।
टेस्ट क्रिकेट में भी बाबर आजम की कप्तानी पिछले कुछ समय से इतनी अच्छी नहीं रही है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अपने ही घर में करारी शिकस्त झेलने को मिली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र से पहले बाबर आजम की टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी को लेकर एक बार फिर से सवाल उठाए गए हैं। पाकिस्तान को अब श्रीलंका के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज उन्हीं के घर में खेलनी है और इससे पहले बाबर आजम ने अपना पक्ष रखा है।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक बाबर आजम ने कहा कि, ‘अगर हम पहले की बात करें तो हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला और इसी वजह से हम लोग मैच नहीं जीत पाए। कुछ खिलाड़ियों को चोट भी लगी थी और उनकी कमी हमें जरूर खली। जब तक आप को 20 विकेट नहीं मिल जाते तब तक आप नहीं देख सकते हैं। हमने सीरीज में बराबरी की और नहीं हारे, इस बार हम सीरीज को जरूर अपने नाम करना चाहेंगे।’
पाकिस्तान टीम के कप्तान ने आगे कहा कि, ‘ जहां तक बात कप्तानी की है तो मैं अपना हमेशा सर्वश्रेष्ठ देता हूं। मेरा यही मानना है कि आपको यह सवाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से पूछना चाहिए क्योंकि फैसला उनको लेना है। जो फैसला बोर्ड लेगी मैं उसी को मानूंगा।’
16 जुलाई से शुरू हो रही पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज
बता दें, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से हो रही है। उससे पहले उन्हें 2 दिनों का अभ्यास मुकाबला भी खेलना है। 16 जुलाई को होने वाला पहला टेस्ट मैच गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा और फाइनल टेस्ट मैच 24 जुलाई को कोलंबो में होगा। दोनों टीमें इस सीरीज के लिए जमकर अभ्यास कर रही है। 2 महीने के लंबे ब्रेक के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार है।
पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से इतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन अब वो अपने पुराने फॉर्म को भूलकर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे।