“बाबर की जगह रमीज राजा को कप्तान बनाया…”- संजय मांजरेकर ने उड़ाया पाकिस्तान टीम का मजाक
जब पाकिस्तान क्रिकेट संकट में होता है, तो वे हमेशा रमीज राजा के पास जाते हैं- संजय मांजरेकर
अद्यतन - जून 16, 2024 1:43 अपराह्न

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम खराब प्रदर्शन के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। यूएसए के खिलाफ पहले ही मैच में टीम को सुपर ओवर में 5 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं फिर भारत के खिलाफ टीम 120 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 6 रनों से मैच हार गई।
कनाडा के खिलाफ तीसरे मैच टीम ने पहली जीत हासिल की थी। लेकिन फिर फ्लोरिडा में यूएसए और आयरलैंड के बीच मैच रद्द होने से टीम बाहर हो गई। इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट को रिव्यू कर सैलरी में कटौती कर सकता है।
वहीं टूर्नामेंट के लिए बाबर आजम को फिर से कप्तानी सौंपने के फैसले की भी काफी ज्यादा आलोचना हो रही है। फैंस का कहना है कि बाबर आजम को कप्तानी से बर्खास्त कर देना चाहिए। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर बयान दिया है। मांजरेकर का कहना है कि बोर्ड को रमीज राजा को कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए।
रमीज राजा CEO या कुछ भी बन जाते हैं- संजय मांजरेकर
क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘आप जानते हैं, जब पाकिस्तान क्रिकेट संकट में होता है, तो वे हमेशा रमीज राजा के पास जाते हैं। वह सीईओ या कुछ भी बन जाते हैं। क्या पता? बाबर आजम की जगह रमीज राजा को कप्तान बनाया जा सकता है। वह काफी फिट नजर आ रहे हैं। कभी भी कुछ भी हो सकता है।’
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के रिटायरमेंट को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए- सुनील गावस्कर
संजय मांजरेकर के साथ सेम पैनल पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। 6 महीने पहले वनडे वर्ल्ड कप में बाबर आजम कप्तान थे, उन्होंने इस्तीफा दे दिया। फिर शाहीन अफरीदी आए, न्यूजीलैंड दौरा अच्छा नहीं गया। जिसके बाद फिर से बाबर आजम को कप्तान बनाया गया।
सुनील गावस्कर ने आगे फिर मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम के संन्यास वापस लेने के फैसले का भी मजाक उड़ाया। सुनील गावस्कर ने कहा, ‘जब आप रिटायरमेंट के बारे में बात करते हैं, तो यह मूल रूप से उनके करियर में एक ठहराव है। वे हमेशा वापस आते हैं। और कहते हैं कि ‘पाकिस्तान की जनता मुझसे प्यार करती है और वे चाहती है कि मैं वापस आऊं’। इसलिए आप किसी पाकिस्तानी द्वारा रिटायरमेंट की घोषणा को कभी भी गंभीरता से नहीं लेंगे, क्योंकि हम जानते हैं कि यह कोई रिटारमेंट नहीं है।’