"उनके साथ बातचीत चल रही है", टेस्ट टीम में हैरिस और बैनक्रॉफ्ट के भविष्य को लेकर पैट कमिंस ने दी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

“उनके साथ बातचीत चल रही है”, टेस्ट टीम में हैरिस और बैनक्रॉफ्ट के भविष्य को लेकर पैट कमिंस ने दी प्रतिक्रिया

शानदार प्रदर्शन के बावजूद ये दोनों बल्लेबाज आगामी वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हैं।

Australia (Image Credit- Twitter X)
Australia (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 जनवरी से तीनों प्रारूपों में घरेलू सीरीज खेलने के लिए तैयार है। टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है। वहीं डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद उनकी जगह की भरपाई के लिए कंगारू टीम विकल्प तलाश रही है। इस बीच पैट कमिंस ने कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मार्कस हैरिस के भविष्य में टेस्ट स्क्वॉड में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

बता दें कि बैनक्रॉफ्ट शेफील्ड शील्ड सीजन में लीडिंग रन स्कोरर रहे और हैरिस एशेज दौरे में एक अनुबंधित खिलाड़ी व रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ रहे। घरेलू क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया है। हालांकि, अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद ये दोनों बल्लेबाज आगामी वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में स्टीव स्मिथ के ओपनिंग करने और कैमरन ग्रीन के नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने की उम्मीद है। वहीं मैट रेनशॉ को बैकअप बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। इस कारण से बैनक्रॉफ्ट और हैरिस को उनके क्रिकेटिंग स्किल के बावजूद किनारे कर दिया गया है।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोनों अच्छा कर रहे हैं- पैट कमिंस

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से कमिंस ने कहा, स्पष्ट रूप से प्राइवेट फोन कॉल हुई। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वे दोनों जो कर रहे हैं वह हमें पसंद है। वे जिस भी पक्ष में खेल रहे हों, हमें अच्छा लगता है। वे सभी सही चीजें कर रहे हैं। दुर्भाग्य है कि वे दोनों इस बार शामिल नहीं हो पाए। इसलिए उन्हें मैसेज था कि बदलिए मत, ऐसे ही खेलते रहें।

कमिंस ने आगे कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चोटिल होना लगा रहता है और ये जो अभी टीम में हैं, हमेशा तो नहीं रहेंगे। रैनशॉ की तरह मार्कस और बैनक्रॉफ्ट अभी भी अपेक्षाकृत युवा हैं। इसलिए हमें विश्वास है कि वे शामिल हो सकते हैं और वास्तव में अच्छा काम कर सकते हैं।

सिडनी टेस्ट के बाद कमिंस ने डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद बल्लेबाजी क्रम में किसी तरह की बदलाव के प्रति इच्छा नहीं दिखाई। हालांकि, उन्होंने स्टीव स्मिथ के सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने के विकल्प को स्वीकार कर लिया है। वहीं नंबर-4 पर असुविधा व्यक्त करने वाले स्मिथ ने इस कदम को थोड़े समय की जगह लंबे समय तक प्रतिबद्धता के रूप में देखा।

ये भी पढ़ें-  यशस्वी जायसवाल और शिवम दूबे BCCI का सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट हासिल करने की दौड़ में

close whatsapp