भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
फ्लॉप बल्लेबाजी के ‘KING’ बनते जा रहे हैं बाबर आजम, फिर कटाई ऑस्टेलिया में नाक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर फ्लॉप हुए पाक टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम।
अद्यतन - दिसम्बर 27, 2023 1:30 अपराह्न

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को उनके देश में KING के नाम से पुकारा जाता है, लेकिन इन दिनों ये किंग बल्लेबाजी करना भूल गया है। जिसका सबूत है पाकिस्तान टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा है, जहां हर मैच के साथ बाबर की बल्लेबाजी का स्तर तेजी से नीचे गिर रहा है और अब वो दिन दूर नहीं जब टीम से भी उनकी छुट्टी हो जाएगी।
हाल ही में छोड़ी है पाकिस्तान टीम की कप्तानी
जी हां, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके बाद बाबर आजम ने अपने वतन लौटते ही तीनों प्रारूपों की कप्तानी को अलविदा कहा दिया था। जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि बाबर का बल्ला जमकर बोलेगा, लेकिन उसका उल्टा ही हुआ और अब वो लाल गेंद के खिलाफ लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।
ये हैं फ्लॉप बल्लेबाजी के KING बाबर आजम
*ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर फ्लॉप हुए पाक टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम।
*जहां दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बाबर महज एक रन बनाकर हुए आउट।
*पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भी फेल हुआ था ये बल्लेबाज।
*साथ ही सोशल मीडिया पर बुरी तरह Troll हो रहा है ये खिलाड़ी अब।
बाबर आजम आज कुछ इस तरह से हुए आउट
UNBELIEVABLE!
Pat Cummins gets rid of Babar Azam again – with another BEAUTY! #OhWhatAFeeling @Toyota_Aus #AUSvPAK pic.twitter.com/iXQ6M7E10l
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2023
ऑस्ट्रेलिया टीम बना रही है मैच में पकड़
इस समय दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर दबाव बना रखा है, जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम 318 रन बनाकर आउट हो गई थी। जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम ने बल्लेबाजी में काफी ज्यादा खराब शुरूआत की, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाक टीम ने 6 विकेट खोकर 194 रन बना लिए हैं। फिलहाल इस टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है और इस मैच को भी ऑस्ट्रेलिया टीम अपने नाम करने का पूरा प्रयास करेगी। ऐसे में पाक टीम के नए कप्तान शान मसूद के लिए टेस्ट कप्तानी का डेब्यू याद रखने लायक नहीं होगा।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक का स्कोर कार्ड
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो