"वो वर्ल्ड कप से पहले शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं"- बाबर आजम की तारीफ में बोले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर - क्रिकट्रैकर हिंदी

“वो वर्ल्ड कप से पहले शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं”- बाबर आजम की तारीफ में बोले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच के बाद इरफान पठान ने जमकर की बाबर आजम की तारीफ।

Babar Azam (Photo Source: Twitter)
Babar Azam (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने हाल ही में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की जमकर तारीफ की। दरअसल बाबर आजम ने 3 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 59 गेंदों में 90 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी को देखने के बाद इरफान पठान ने बाबर आजम को लेकर अपना बयान दिया।

बाबर आजम द्वारा कप्तानी पारी खेलने के बावजूद पाकिस्तान को इस मैच में 14 रन से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले, 28 वर्षीय खिलाड़ी ने उसी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के पहले अभ्यास मैच में 80 रनों की पारी खेली थी। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड  कप से पहले पठान ने कहा कि बाबर आजम इस मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले शानदार फॉर्म में है।

मेन इन ग्रीन अपने अभियान के शुरूआती मुकाबले में 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड से भिड़ेगा। 38 वर्षीय पठान ने आगे बताया कि पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर का फॉर्म उनके लिए प्रमुख चिंता का विषय हो सकता है। उन्होंने कहा कि जोश इंग्लिस एक ऐसे खिलाड़ी होंगे जिनकी वह तलाश कर रहे हैं और उनका मानना ​​है कि मिचेल स्टार्क पांच बार के चैंपियन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि, “बाबर आजम इस वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दिख रहे हैं। नवाज आज पाकिस्तान के लिए बड़े प्लस हैं। सलामी बल्लेबाज उनके लिए बड़ी चिंता हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैं जोश इंग्लिस को मौका मिलने पर उस क्रम में बल्लेबाजी करते देखने का इंतजार कर रहा हूं। वो एक रोमांचक खिलाड़ी हैं। स्टार्क की गेंदबाजी और खेल के महत्वपूर्ण चरणों में अच्छी गेंदबाजी करना उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा।”

यहां देखिए इरफान पठान का वो ट्वीट

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रन से हराया

अभ्यास मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ग्लेन मैक्सवेल और कैमरुन ग्रीन के अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 351 रन बनाए। डेविड वार्नर और जोश इंगलिस ने भी 48 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए उस्मा मीर ने दो विकेट लिए।

जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का टॉप ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा। लेकिन फिर मिडिल ऑर्डर में बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शानदार पारी खेली। वहीं, मार्नस लाबुशेन के तीन विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 47.4 ओवर में 337 रन पर ऑलआउट कर दिया। पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद, बाबर आजम और मोहम्मद नवाज ने अर्धशतक लगाया।

यह भी पढ़ें :वर्ल्ड कप 2023 से पहले कप्तान रोहित शर्मा की दो टूक

close whatsapp