कब सुधरेंगे? फैन्स के सामने भी विराट की पूरी कॉपी करते हैं बाबर आजम - क्रिकट्रैकर हिंदी

कब सुधरेंगे? फैन्स के सामने भी विराट की पूरी कॉपी करते हैं बाबर आजम

इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है पाकिस्तान की टीम।

Babar Azam (Image Credit- Instagram)
Babar Azam (Image Credit- Instagram)

पाकिस्तान टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां लंबे समय बाद बाबर आजम बतौर खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे। कप्तानी छोड़ने के बाद बाबर का पूरा फोकस अपनी बल्लेबाजी पर है, जिसे लेकर वो नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में भी इस खिलाड़ी के फैन्स हैं, जिसका नजारा PCB के एक नए वीडियो में देखने को मिला है।

कई दिग्गज थे बाबर आजम के फैसले से नाराज

पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद शान मसूद को टेस्ट का कप्तान बनाया गया और शाहीन को टी20 की कप्तानी दी गई। दूसरी ओर पाकिस्तान टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बाबर के कप्तानी छोड़ने से खुश नहीं थे, इन दिग्गजों को कहना था कि बाबर ने कप्तानी छोड़कर गलत किया और उनको दवाब में डालकर कप्तानी छोड़ने को कहा गया था।

बाबर आजम अपने आप को दूसरा विराट कोहली समझते हैं

*इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है पाकिस्तान की टीम।
*नेट सेशन के बीच का एक वीडियो किया है PCB ने पोस्ट।
*इस वीडियो में बाबर आजम अपने फैन्स से कर रहे हैं मुलाकात।
*बाबर ने फैन्स को दिए ऑटोग्राफ और तस्वीरें भी ली सभी के साथ।

ये वीडियो सामने आया है बाबर आजम का सोशल मीडिया पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)

पाक टीम नेट्स में शुरू कर चुकी है अभ्यास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कितने मैच खेलेगी पाक टीम?

वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब पाकिस्तान टीम अपनी पहली सीरीज खेलने जा रही है, ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी और पाक टीम कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। वहीं इस टूर पर सिर्फ टेस्ट सीरीज ही खेली जाएगी, जिसमें कुल 3 टेस्ट मैच होंगे। पहला टेस्ट मैच में 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक होगा और तीसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी तक होगा। वहीं इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड रवाना हो जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आयोजन होगा।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?