एबी डी विलियर्स और कायरन पोलार्ड के सामने हरभजन सिंह ने बताया कि किन 2 गेंदबाजों से करायेंगे गेंदबाजी - क्रिकट्रैकर हिंदी

एबी डी विलियर्स और कायरन पोलार्ड के सामने हरभजन सिंह ने बताया कि किन 2 गेंदबाजों से करायेंगे गेंदबाजी

हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा का नाम लिया।

Harbhajan Singh. (Photo Source: Instagram)
Harbhajan Singh. (Photo Source: Instagram)

टी-20 फॉर्मेट में ऐसे बहुत ही कम ही गेंदबाज हैं जिन्होंने एबी डी विलियर्स और कायरन पोलार्ड को रोक कर रखा है। सभी जानते हैं कि डी विलियर्स और पोलार्ड कितने आक्रामक बल्लेबाज हैं और कभी भी मुकाबले को अपनी ओर लाने में सक्षम हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने कई लीग्स और टूर्नामेंटों में अपनी टीमों को अविश्वसनीय जीत दिलाई है।

IPL में जहां एक तरफ जहां डी विलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं वहीं दूसरी ओर कायरन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। आखिरी के ओवरों में चाहे कितने भी रन चाहिए हो यह दोनों खिलाड़ी अपने दम पर मुकाबला जिताने में सक्षम रहे हैं। शायद यही वजह है कि MI और RCB के पास सबसे ज्यादा प्रशंसक हैं।

बता दें, पिछले साल डिविलियर्स ने अपना आखिरी IPL मुकाबला खेला था और IPL 2022 में कायरन पोलार्ड का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। हालांकि भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि दो ही ऐसे गेंदबाज हैं जो इन दोनों आक्रमक बल्लेबाजों को रोक कर रख सकते हैं और अपनी गेंदबाजी से परेशान कर सकते हैं।

हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा का नाम लिया

हरभजन सिंह का मानना है कि जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा ने महत्वपूर्ण समय में आकर अपनी टीमों के लिए बेहतरीन डेथ गेंदबाजी की है और मुकाबले जिताए हैं। बता दें, IPL में इन दोनों गेंदबाजों ने MI के लिए कई बार बेहतरीन तेज गेंदबाजी करते हुए मुकाबले जिताए हैं। हरभजन सिंह भी काफी समय तक MI की टीम में रहे हैं और उन्होंने इन दोनों गेंदबाजों के साथ काफी समय व्यतीत किया है।

क्रिकट्रैकर ने ट्विटर पर क्रिकेट प्रशंसकों से पूछा कि अगर आखिरी ओवर में 10 रन बचाने हो और क्रीज़ पर एबी डी विलियर्स और कायरन पोलार्ड हो तो आप किस गेंदबाज को उनके सामने लाना चाहेंगे। हरभजन सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह, मलिंगा

बता दें, अभी तक 13 टी-20 पारियों में बुमराह ने एबी डिविलियर्स को 3 बार आउट किया है। डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट उनके सामने 147.05 का है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने मलिंगा के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 194.73 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार अपना विकेट गंवाया है।

वहीं दूसरी ओर कायरन पोलार्ड ने जसप्रीत बुमराह का सामना सिर्फ चार टी-20 मुकाबलों में किया है। इन चार टी-20 मुकाबलों में बुमराह ने दो बार पोलार्ड का विकेट अपने नाम किया है। पोलार्ड का स्ट्राइक रेट बुमराह के सामने 118.18 का है। वहीं दूसरी ओर मलिंगा के खिलाफ पोलार्ड ने 6 पारियों में 136.66 के स्ट्राइक रेट से मात्र एक बार अपना विकेट दिया है।

close whatsapp