Ashes 2023: पहले टेस्ट के दौरान ओली रॉबिंसन को उस्मान ख्वाजा ने दिया मुंहतोड़ जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: पहले टेस्ट के दौरान ओली रॉबिंसन को उस्मान ख्वाजा ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पहले टेस्ट में दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की।

Usman Khawaja and Ollie Robinson (Pic Source-Twitter)
Usman Khawaja and Ollie Robinson (Pic Source-Twitter)

एशेज 2023 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी और 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले टेस्ट में दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की।

अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों की जरूरत थी। खेल के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया को 174 रन बनाने थे और उनके 7 विकेट बचे थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 65 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 44* रन का योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में जीत हासिल कर पाई।

उस्मान ख्वाजा ने काफी धैर्य के साथ 65 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 197 गेंदों में 32.99 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए। हालांकि मुकाबले के दौरान उस्मान ख्वाजा और ओली रॉबिंसन के बीच किसी चीज को लेकर बहस शुरू हो गई। इंग्लिश तेज गेंदबाज ने काफी बेहतरीन गेंद फेंकी थी लेकिन उस्मान ख्वाजा ने उसे काफी अच्छी तरह से डिफेंड किया। हालांकि यह चीज ओली रॉबिंसन को पसंद नहीं आई और उन्होंने ख्वाजा को काफी कुछ बोलना शुरु कर दिया।

पहले टेस्ट के दौरान ओली रॉबिंसन और उस्मान ख्वाजा के बीच हुई बहस

ओली रॉबिंसन ने कहा कि, ‘Freebie हैं ना? हॉफ वॉली, फील्ड ऊपर।’ इस पर ख्वाजा ने कहा कि, ‘ यह बहुत ही मुश्किल था और इसीलिए आप बल्लेबाज नहीं हैं।’

इस पर रॉबिंसन ने जवाब दिया कि, ‘काफी अच्छा लग रहा है कि आप भी कुछ बोल रहे हैं।’ इस पर ख्वाजा ने कहा कि, ‘ध्यान से आप क्या कह रहे हैं दोस्त।’

हालांकि ड्रिंक्स ब्रेक के बाद दोनों के बीच चीजें ठीक हो गई और रॉबिंसन को उस्मान ख्वाजा की पीठ थपथपाते हुए देखा गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओली रॉबिंसन ने कहा कि, ‘मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कैसी क्या चीजें हो रही हैं। यह एशेज है और यह एक प्रोफेशनल स्पोर्ट्स है। अगर आप इसे नहीं रोक सकते हैं तो क्या रोकेंगे।’

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने इसको लेकर कहा कि, ‘उस्मान ख्वाजा ने कुछ नहीं कहा था। यह एशेज है और कभी-कभी आपको काफी शानदार और मुश्किल क्रिकेट खेलने को मिलता है। मुझे नहीं लगता यह कोई बड़ी बात है।’

close whatsapp