‘वो हमारे सामने कुछ भी नहीं हैं’- भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक कप्तान बाबर आजम का बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वो हमारे सामने कुछ भी नहीं हैं’- भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक कप्तान बाबर आजम का बयान

पाकिस्तान ने अपने सुपर-4 स्टेज की शुरुआत जीत के साथ की।

Babar Azam (Photo Source: Twitter)
Babar Azam (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मौजूदा एशिया कप 2023 में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण सुपर-4 मुकाबले से पहले अपनी टीम के प्लेयर्स पर भरोसा जताया है।

बाबर आजम एंड कंपनी ने बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज कर शानदार अंदाज में सुपर-4 स्टेज की शुरुआत की। इस मैच के बाद बड़ा बयान देते हुए पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि टीम भारत के खिलाफ बड़े मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है।

भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान

बाबर आजम ने माना कि बांग्लादेश पर जीत से उन्हें हाई प्रेशर वाले मुकाबले में काफी आत्मविश्वास मिलेगा। मैच के बाद एक इंटरव्यू के दौरान बाबर आजम ने कहा कि, “बहुत अधिक गर्मी थी, लेकिन तेज गेंदबाजों को पूरा श्रेय जाता है। पहले शाहीन और फिर हारिस रऊफ। हमने फहीम को चुनने की योजना बनाई क्योंकि हमने यहां की पिचें देखीं, उस पर घास थी और हमें वह पसंद भी है।

हमेशा जब हम यहां खेलते हैं, फैंस हमें सपोर्ट करते हैं और मुझे उम्मीद है कि उन सभी ने इस मैच का आनंद लिया। वहीं भारत के खिलाफ मैच को लेकर उन्होंने कहा कि, यह जीत हमें आत्मविश्वास देगी, हम हमेशा एक बड़े मैच के लिए तैयार हैं। हम अगले मैच में अपना 100% देंगे।”

पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बांग्लादेश को पहले 193 रन पर समेट दिया। हारिस रऊफ इस मैच में अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए।

पाकिस्तानी टीम ने इस लक्ष्य को 39.3 ओवर में सात विकेट शेष रहते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी ओर से सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने 78 रन बनाए, जबकि कीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 63 रन बनाकर नाबाद रहे। अब पाकिस्तान का मुकाबला रविवार, 10 सितंबर को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में भारत से होगा।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर अपने इस बयान की वजह से बुरे फंसेंगे युवराज सिंह

Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी