भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
वर्ल्ड कप और टेस्ट मैच में फेल होने के बाद, Babar Azam के लिए कुछ तो अच्छी खबर आई है
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के लिए आई राहत भरी खबर।
अद्यतन - दिसम्बर 20, 2023 2:12 अपराह्न

कुछ दिनों पहले तक Babar Azam पाकिस्तान टीम के कप्तान हुआ करते थे, लेकिन जैसे ही वर्ल्ड कप में पाक टीम का प्रदर्शन फ्लॉप हुआ। वैसे ही बाबर टीम के पूर्व कप्तान बन गए, ऐसे में वो लंबे समय बाद बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे। लेकिन वहां भी उनका प्रदर्शन फ्लॉप रहा, इस बीच उनके लिए राहत भरी खबर आई है।
Babar Azam पहले टेस्ट मैच में रहे फ्लॉप
वहीं इस समय पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में Babar Azam अपने बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे थे, अपनी पहली पारी में इस बल्लेबाज ने 21 रन बनाए थे। तो दूसरी पारी में बाबर लाल गेंद के खिलाफ महज 14 रन बनाकर आउट हो गए थे।
आज तो बड़े खुश होंगे Babar Azam के सभी फैन्स
*पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के लिए आई राहत भरी खबर।
*ICC की बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में Babar Azam को हुआ फायदा।
*हाल ही में आई वनडे रैंकिंग में फिर से नंबर एक बल्लेबाज बने बाबर आजम।
*जहां इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के खिलाड़ी शुभमन गिल को पछाड़ा है।
आप भी देखो Babar Azam से जुड़ा सोशल मीडिया पोस्ट
बाबर ने आखिरी बार ये पोस्ट शेयर किया था इंस्टा पर
फिलहाल टेस्ट सीरीज में आगे है ऑस्ट्रेलिया टीम
जी हां, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इस दौरे पर सिर्फ टेस्ट सीरीज ही होगी, जहां इस टेस्ट सीरीज में कुल 3 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच हो चुका है और उसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने बाजी मारी है, जिसके बाद 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में बाकी के 2 टेस्ट मैचों में भी पाक टीम को कड़ी और बड़ी चुनौती मिलेगी, वहीं इस दौरे पर गई पाक टीम एक और चीज को लेकर खबरों में है। दरअसल, इस दौरे पर पाकिस्तान टीम के साथ 17 लोगों का Support Staff गया है।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो