Babar Azam

बाबर आजम के नाम PSL में बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

बाबर ने 2024 सीजन में 11 मैचों में 56.9 की औसत से 569 रन बनाए

Babar Azam (Image Credit- Twitter X)
Babar Azam (Image Credit- Twitter X)

बाबर आजम (Babar Azam) ने पीएसएल के 9वें संस्करण में सबसे अधिक रन बनाते हुए टूर्नामेंट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने 2024 सीजन में 11 मैचों में 56.9 की औसत से 569 रन बनाए और हनीफ मोहम्मद कैप का अवार्ड अपने नाम किया। बता दें कि वह पाकिस्तान सुपर लीग के तीन सीजन में लीडिंग रन स्कोरर रहे हैं, ऐसा कारनामा करने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं।

इसके अलावा पीएसएल के एक सीजन के दौरान सबसे अधिक रन बनाने के मामले में यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले फखर जमान ने 2022 सीजन में लाहौर कलंदर्स के लिए 13 मैचों में 588 रन बनाए थे। तीन सीजन में लीडिंग रन स्कोरर रहने पर बाबर आजम को तीन बार हनीफ मोहम्मद कैप अवार्ड मिला, जो किसी और खिलाड़ी ने नहीं जीता है।

2020 और 2021 में बाबर रहे लीडिंग रन स्कोर

आपको बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) ने 2024 सीजन से पहले लगातार 2020 और 2021 के सीजन में लीडिंग रन स्कोरर के रूप में टूर्नामेंट को फिनिश किया। उन्होंने कराची किंग्स की ओर से खेलते हुए 2020 में 12 मैचों में 473 रन बनाए, जबकि 2021 में 11 मैचों में उन्होंने 554 रन बनाए।

पीएसएल के एक सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले बहुत बल्लेबाज नहीं है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले केवल तीन बल्लेबाज बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और फखर जमान हैं। बाबर और रिजवान ने तीन बार 500 से अधिक रन बनाए हैं, जबकि फखर जमान ने केवल एक बार यह उपलब्धि हासिल की।

टी-20 क्रिकेट में 10 से अधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज

पीएसएल-9 में बाबर ने लाहौर में मौजूदा चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। जहां उन्होंने 63 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए। इस पारी में 14 चौके और दो छक्के शामिल थे। इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 11 शतक दर्ज हो गया है।

अब वह टी-20 क्रिकेट में 10 से अधिक शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल के बाद केवल दूसरे खिलाड़ी है। बता दें कि वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने टी20 करियर में 22 शतक लगाए हैं।

close whatsapp