भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
मेरे और विराट के बीच में काफी बातचीत हुई लेकिन मैं वो आपसे शेयर नहीं कर सकता: बाबर आजम
बाबर आजम और विराट कोहली दोनों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है।
अद्यतन - Apr 8, 2024 10:14 pm

साल 2022 विराट कोहली के लिए उनके क्रिकेटिंग करियर में सबसे खराब समय था। विराट कोहली का प्रदर्शन 2022 में काफी निराशाजनक रहा था और कई लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की थी। हालांकि उस समय पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज के लिए प्रोत्साहित ट्वीट किया था।
बाबर आजम और विराट कोहली दोनों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। बाबर आजम ने विराट कोहली के प्रोत्साहित संदेश के बारे में खुलासा किया। उन्होंने इसके बारे में ज्यादा बातें नहीं बताई लेकिन उनके मुताबिक भारतीय खिलाड़ी के शब्द उनके लिए काफी महत्वपूर्ण थे।
बता दें, वर्ल्ड कप 2023 से ही बाबर आजम काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। एशिया कप 2023 में इन दोनों खिलाड़ियों की मुलाकात हुई थी और उसके बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी इन दोनों के बीच काफी बातचीत करते हुए देखा गया था। जाल्मी टीवी के साथ अपने इंटरव्यू में बाबर आजम ने बताया कि, ‘जब भी हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं मैं उनसे हमेशा बात करने की कोशिश करता हूं। मैं उनसे कुछ सवाल पूछता हूं और वो मेरी काफी मदद करते हैं।
सिर्फ विराट कोहली से ही नहीं बल्कि स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन से भी मैं बात करता हूं जब भी हमारा मैच ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड से होता है। विराट कोहली से भी मेरी अच्छी बातचीत हुई थी। ऐसी कुछ बातें हैं जो हमने की थी लेकिन मैं उसके बारे में आपको कुछ नहीं बता सकता।’
भारत के लोगों ने हमें काफी प्यार दिया: बाबर आजम
बाबर आजम ने आगे कहा कि, ‘हम लोग आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने भारत गए थे और वहां का माहौल काफी अलग है। पूरा स्टेडियम नीला था लेकिन आप भारत में खेल रहे होते हैं तो इस चीज की उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन बाकी वेन्यू में हमें भी अच्छा सपोर्ट मिलता है। मैं भारत से यह उम्मीद नहीं रख रहा था।
मैं पहली बार भारत गया था अब मुझे इस देश के बारे में बिल्कुल भी ज्ञान नहीं था। यह बहुत ही अलग अनुभव था। भारत के लोगों ने हमें काफी प्यार दिया और उन्होंने हमारे क्रिकेट की भी तारीफ की।’
cricket news in hindiटीम इंडियाताजा क्रिकेट खबरपाकिस्तान क्रिकेट टीमबाबर आज़मभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहली
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो