'आपसे कप्तानी छीन सकती है'- बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने बाबर आजम को दी कड़े शब्दों में चेतावनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘आपसे कप्तानी छीन सकती है’- बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने बाबर आजम को दी कड़े शब्दों में चेतावनी

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

Babar Azam in Press Confrence (Photo Source: Twitter)
Babar Azam in Press Confrence (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। टेस्ट मैच के आखिरी दिन पाक के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने शानदार शतक लगाया। इसी शतकीय पारी के बदौलत पाकिस्तान इस टेस्ट मैच को भी बचाने में कामयाब रहा। पाकिस्तान ने पांचवें दिन नौ विकेट पर 304 रन का स्कोर बनाया। मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड जीत से 1 विकेट और पाकिस्तान 15 रन दूर रह गया।

आपको बता दें कि इससे पहले दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच भी ड्रॉ पर छूटा था। उस टेस्ट मैच के बाद बाबर आजम की कप्तानी को लेकर काफी सवाल खड़े किए गए थे। वहीं अब इस टेस्ट मैच के बाद एक बार फिर बाबर आजम पर दबाव काफी बढ़ गया है। पीसीबी में बदलाव और पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किए जाने से बाबर की कप्तानी जाने का खतरा और भी बढ़ गया है।

पत्रकारों ने अपने सवाल से बाबर आजम को घेरा

इस बीच दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद बाबर आजम से पत्रकारों ने कड़े सवाल पूछे। लेकिन उन्होंने भी कई सवालों के जवाब कड़क अंदाज में दिए। इसी कड़ी में एक बार फिर पत्रकार ने बाबर आजम से उसकी कप्तानी के बारे में सवाल किया। उन्होंने बाबर से सीधा-सीधा पूछा कि क्या उनकी कप्तानी खतरे में है।

पत्रकार ने पूछा, ‘कुछ लोग कह रहे हैं कि टीम पर आपकी ग्रिप कमजोर होती जा रही है। दोस्ती यारी का सिलसिला पाकिस्तान टीम में खत्म हो जाता रहा है, जब से शाहिद अफरीदी ने चीफ सिलेक्टर का पद संभाला है। जब से शाहिद अफरीदी आए हैं, उन्होंने वनडे इंटरनैशनल में उपकप्तानी बदल दी। शान मसूद इस भूमिका में नजर आ रहे हैं। अब कहा जा रहा है कि आपसे जल्द ही टेस्ट कप्तानी भी छीन ली जाएगी।

इसके जवाब में बाबर आजम ने कहा कि, “सर, सिर्फ आपको पता होगा कि किसकी कप्तानी जा रही है। मुझसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरा काम है मैदान पर जाकर परफॉर्म करना और अपनी टीम से परफॉर्म करवाना।”

यहां देखिए बाबर आजम का वो वीडियो

close whatsapp