PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में फेल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में फेल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम

BBL के खराब फॉर्म का असर दिखा, T20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी चिंता

Babar Azam (Image credit Twitter - X)
Babar Azam (Image credit Twitter – X)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 इंटरनेशनल मैच में एक बार फिर खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में बाबर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने असहज नजर आए और बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 20 गेंदों में सिर्फ 24 रन बनाए और आउट हो गए।

बाबर की यह पारी बिल्कुल प्रभावशाली नहीं रही। मैच के 14वें ओवर में उन्होंने एडम जम्पा की गुगली पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद को पूरी तरह मिस कर बैठे। गेंद सीधे उनके स्टंप्स से टकरा गई। इस विकेट के पीछे ट्रैविस हेड की सूझबूझ भी अहम रही, जिन्होंने तुरंत रिव्यू लेने की सलाह दी और बाबर की पारी का अंत हो गया।

फ्लॉप शो के बाद बाबर फिर ट्रोल, BBL में भी रहा खराब प्रदर्शन

बाबर पहले से ही आलोचनाओं के घेरे में थे, क्योंकि बिग बैश लीग (BBL) में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। इसके बावजूद उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2026 की पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया, जिस पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस ने सवाल उठाए। इस मैच में फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा साफ नजर आया और बाबर को एक बार फिर ट्रोल किया गया।

हालांकि, बल्लेबाजी में नाकामी के बावजूद बाबर ने फील्डिंग में अच्छा योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की रन चेज के दौरान उन्होंने तीन कैच पकड़े। पाकिस्तान ने यह मैच 22 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

BBL 2025 में बाबर का प्रदर्शन भी काफी कमजोर रहा। उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 202 रन बनाए, जिसमें केवल दो अर्धशतक शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 103 रहा और औसत महज 22 का था। इसी दौरान एक विवाद भी सामने आया, जब उनके बल्लेबाज़ी साथी स्टीव स्मिथ ने उन्हें सिंगल लेने से मना कर दिया था। बाद में स्मिथ ने 238 की स्ट्राइक रेट से शतक जड़ दिया।

बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी का भी बिग बैश में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। रिजवान ने 10 पारियों में 188 रन बनाए, जबकि शाहीन चोट के कारण बीच में ही पाकिस्तान लौट आए। यह तीनों खिलाड़ी पहली बार बिग बैश लीग में खेल रहे थे।

close whatsapp