क्या ऋषभ पंत ने नींद की गोली ली थी? सुनील गावस्कर और अजय जडेजा की आलोचना का शिकार हुए राहुल द्रविड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या ऋषभ पंत ने नींद की गोली ली थी? सुनील गावस्कर और अजय जडेजा की आलोचना का शिकार हुए राहुल द्रविड़

सुनील गावस्कर ने अक्षर पटेल के लिए विराट कोहली को डिमोट करने के फैसले पर सवाल उठाए। 

Sunil Gavaskar, Rahul Dravid and Ajay Jadeja (Image Source: BCCI/Twitter)
Sunil Gavaskar, Rahul Dravid and Ajay Jadeja (Image Source: BCCI/Twitter)

महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट में अक्षर पटेल के लिए विराट कोहली को बल्लेबाजी क्रम में निचे भेजने के भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन के फैसले की कड़ी निंदा की।

दरअसल, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में नंबर 4 पर विराट कोहली से पहले अक्षर पटेल को भेजने का फैसला किया, जिससे नाराज होकर पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा यह फैसला उनकी समझ से पूरी तरह से परे था। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा ‘अक्षर को कोहली से पहले बल्लेबाजी करने भेजने से पूर्व भारतीय कप्तान के लिए अच्छा संदेश नहीं गया। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, जिसे आपने बल्लेबाजी क्रम में डिमोट किया।

सुनील गावस्कर ने अक्षर पटेल के लिए विराट कोहली को डिमोट करने के फैसले पर सवाल उठाए

जब तक खुद कोहली इसके लिए नहीं कहते, तब तक ये नहीं होना चाहिए। हमें नहीं पता कि चेंजिंग रूम में क्या हुआ, इसलिए ये नहीं कहा जा सकता कि यह कोहली के कहने पर किया गया या नहीं। इसमें कोई शक नहीं है कि अक्षर पटेल ने अच्छा खेला, लेकिन यह फैसला समझ से परे थे।’ इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने आश्चर्य जताते हुए पूछा कि क्या ऋषभ पंत ने नींद की गोली ली थी, जो वह बल्लेबाजी के लिए नहीं आए, और टीम प्रबंधन को अक्षर पटेल को बल्लेबाजी करने भेजना पड़ा।

अजय जडेजा ने कहा वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। 15 ओवर बाकी थे। सबा करीम ने कहा कि यह लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के कारण हो सकता है, लेकिन फिर मुझे लगा क्या ऋषभ पंत ने नींद की गोली ली थी? हां, मैं यह भी कहूंगा कि हमारे लिए यहां से ये कहना आसान है, लेकिन हम नहीं जानते कि वहां क्या हो रहा था।

आपको बता दें, अक्षर पटेल ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 34 रन बनाए थे, जिसके बाद पांचवे नंबर पर विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हुए और फिर जयदेव उनादकट छठे नंबर पर आए और 13 रन बनाकर चल दिए, जिसके बाद ऋषभ पंत ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 9 रन बनाए।

अंत में श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने क्रमशः आठवें और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः नाबाद 29 और नाबाद 42 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को दूसरे और अंतिम टेस्ट में बांग्लादेश को तीन विकेट से मात देकर 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने में मदद की।

close whatsapp