BAN vs AFG: अफगानिस्तान टीम में हुई निजात मसूद की एंट्री, नवीन उल हक हुए टीम से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

BAN vs AFG: अफगानिस्तान टीम में हुई निजात मसूद की एंट्री, नवीन उल हक हुए टीम से बाहर

असदुल्लाह खान ने कहा कि, नवीन 2 महीने टीम से बाहर रह सकते हैं। हमने नवीन की जगह निजात को टीम में लिया है।

Nijat Masood And Naveen-ul-Haq (Photo Source: Twitter)
Nijat Masood And Naveen-ul-Haq (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज से पहले ही अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल अफगान क्रिकेट टीम के बेहतरीन और मुख्य गेंदबाज नवीन उल हक टीम से बाहर हो गए हैं। बता दें घुटने के चोट के कारण अफगान क्रिकेट टीम ने यह फैसला लिया है। उनकी जगह अफगानिस्तान की टीम में निजात मसूद को शामिल किया गया है।

बता दें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। लेकिन उसके पहले ही नवीन-उल-हक चोटिल हो गए हैं। बता दें वह अब इलाज के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे। वहीं इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य सिलेक्टर असदुल्लाह खान ने बताया कि, नवीन की जगह निजात को टीम में जगह दी गई है।

नवीन 2 महीने टीम से बाहर रह सकते हैं- असदुल्लाह खान 

बता दें क्रिकबज से बातचीत करते हुए असदुल्लाह खान ने कहा कि, नवीन 2 महीने टीम से बाहर रह सकते हैं। हमने नवीन की जगह निजात को टीम में लिया है, क्योंकि हमने तेज गेंदबाज की जगह एक तेज गेंदबाज को चुना है। दरअसल हमें लगता है कि वह अच्छी फॉर्म में हैं।

बता दें बांग्लादेश के खिलाफ मल्टी फॉर्मेट सीरीज की शुरुआत बड़ी हार के साथ हुई, जहां वे पूरी तरह से मेजबान टीम पर हावी थे। जैसे ही एकदिवसीय सीरीज शुरू हुई, कई लोगों का यह कहना था कि, अफगानिस्तान को एक और करारी हार का सामना करना पड़ेगा और सफेद गेंद वाली सीरीज भी हार जाएगी। हालांकि, मेहमान टीम ने अलग-अलग योजनाएं बनाई थीं।

बता दें पहले वनडे के कई चरणों में बारिश ने खलल डाला था, लेकिन मेहमान टीम 17 रन (डीएलएस मेथड) से शानदार जीत हासिल करने में सफल रही और दूसरे वनडे में भी बढ़त हासिल की। वहीं बांग्लादेश दूसरे गेम में अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहता था। लेकिन अफगानिस्तान ने उन्हें हर तरह से पीछे छोड़ दिया, अफगान बल्लेबाजों की शानदार ओपनिंग साझेदारी ने उन्हें पहली पारी में बोर्ड पर 331 रन बनाने में मदद की। फिर बांग्लादेश को 189 रनों पर आउट कर दिया और सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की।

यहां पढ़ें: World Cup 2023: Rishabh Pant को लेकर टीम इंडिया की उम्मीदों को लग सकता है बड़ा झटका; फिटनेस को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट

close whatsapp