BAN vs IRE: मुस्तफिजुर रहमान के 4 विकेट हॉल ने आयरलैंड पर कसा शिकंजा, बांग्लादेश ने 2-0 से जीती सीरीज
आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने 4 रनों से जीत दर्ज की।
अद्यतन - मई 15, 2023 10:50 पूर्वाह्न

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 मई को काउंटी क्रिकेट ग्राउंड चेम्सफोर्ड में खेला गया। पहला मैच बारिश के चलते रद्द होने के बाद बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में तीन विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। उसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए बांग्लादेश ने तीसरे वनडे में 4 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।
बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 274 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आयरलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। लेकिन टीम अंत तक 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन ही बना पाई।
तमिम इकबाल के चलते बांग्लादेश ने खड़ा किया सम्मानजनक टोटल
नजमुल हसन शान्तो सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार नजर आए थे। लेकिन तीसरे मैच में 35 रन पर क्रेग यंग के हाथों विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद लिटन दास भी 24वें ओवर में 35 रन पर आउट हो गए। कप्तान तमिम इकाबल एक छोर से टीम को संभाले हुए नजर आए।
तमिम इकबाल ने 82 गेंदो में 6 चौको की मदद से 69 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। वहीं मुश्फिकुर रहीम ने 54 गेंदो में 45 रनों की पारी खेल वापस से अहम योगदान दिया। आयरलैंड के गेंदबाज मार्क अडायर ने 8.5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया।
मार्क अडायर ने रॉनी तालुकदार (4 रन), मेहंदी हसन (37 रन), मृत्युंजय चौधरी (8 रन) और मुस्तफिजुर रहमान को शून्य पर पवेलियन भेजा। इसके अलावा एंड्रयू बालबर्नी और जॉर्ज डॉकरेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किया, और क्रेग यंग के नाम एक विकेट शामिल रहा।
आयरलैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया शानदार खेल
बांग्लादेश के समक्ष लक्ष्य का पीछा करने उतरे आयरलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। पॉल स्टर्लिंग ने 73 गेंदो में 60 रन, कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 78 गेंदो में 53 रन और लॉर्कन टकर ने 53 गेंदो में 50 रनों की पारी खेली। वहीं हैरी टैक्टर ने भी 45 रनों की अहम पारी खेली।
लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने अंत में खेल में पकड़ मजबूत बनाई और आयरलैंड 4 रनों से पीछे रह गई। मुस्तफिजुर रहमान ने 10 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। वहीं हसन महमूद के नाम 2 विकेट और इबादत हुसैन, मेहंदी हसन और नजमुल हसन के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।
बांग्लादेश के जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-
Bangladesh teams young guns celebrating series win over Ireland. #IREvBAN pic.twitter.com/xjwI7C014A
— Afrid Mahmud Rifat 🇧🇩 (@amr_801) May 14, 2023
My goodness🤦🏻♂️
Another close encounter, lost by 4 runs to Bangladesh…
Bangladesh take the series 2-0#IREvBAN— Sports Geeez (@Sportsgeeez) May 14, 2023
What a great win! Bangladesh seals the ODI series by 2-0🔥 #IREvBAN @BCBtigers pic.twitter.com/6ZmQG8XLiA
— Mahmudul Hasan Joy (@Mahmudul_joy_71) May 14, 2023
Congratulations @BCBtigers
Congratulations @TamimOfficial28 #IREvBAN pic.twitter.com/Us8beqyl1z— Tamim Iqbal FC ✪ (@Tamim28fc) May 14, 2023
Congratulations 🇧🇩 for winning a great match and series😍😍#bcb #bangladesh #MR90 #fizz #BANvIRE #IREvBAN #ICC @Mustafiz90 <3 pic.twitter.com/UNupGueDJR
— Abtahi Omi (@AbtahioMi20352) May 14, 2023
Congratulations to all Tigers.🐆
Bangladesh team celebrates series win 2-0.#BCB | #Cricket | #IREvBAN.🏏🏆🇧🇩✌️❤️👍 pic.twitter.com/i7DvHbkTJ1— Mohammed Tofaail.🇧🇩 (@tofaail) May 14, 2023
BCBtigers: The Bangladesh team thanks the fans at Chelmsford after the series victory.#BCB | #Cricket | #IREvBAN pic.twitter.com/MdAJL9pTlK
— Abdullah Nadim (@AbdullahNadim2) May 14, 2023
End of a thoroughly enjoyable series. The cricket was great at the Could County Ground. The broadcasting of ICC TV and commentary of @alanwilkins22, @niallnobiobrien, @SamannoyG and Isobel Joyce were top-notch. The series could have been longer.. #IREvBAN
— AHM Nayeem (@AhmNayeem49) May 14, 2023
This match was the last match of ICC ODI Super League
Starred with ENG-IRE in Jul 30,2020 ;Ended with #IREvBAN in May 14,2023
This was the best way to give context to bilaterals as WC qualification was in line
& Top teams played with lower ranked teams due to it
ICC banned it 😂 https://t.co/hBhmPAvYcY— Alvorny Cricket (@Alvorny) May 15, 2023
Bangladesh Tour of Ireland
Ireland Vs Bangladesh | 3rd ODIMoments of Bangladesh's bowling against Ireland#BCB | #Cricket | #IREvBAN pic.twitter.com/1stiKGka4a
— Sakibul Islam Sohag (@IslamSakib176) May 15, 2023