सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी
बांग्लादेश दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा तगड़ा झटका, शानदार तेज गेंदबाज चोटिल होने की वजह से हुई बाहर
दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे और तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 21 मार्च से हो रही है।
अद्यतन - मार्च 15, 2024 2:48 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है। दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे और तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 21 मार्च से हो रही है। हालांकि इस दौरे के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। बेहतरीन तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन चोटिल होने की वजह से इस दौरे से बाहर हो गई है।
बता दें, बांग्लादेश दौरे में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तानी एलिसा हीली करेंगी। डार्सी ब्राउन को भी टीम के साथ 16 मार्च को ढाका जाना था लेकिन अब उन्हें एडिलेड में ही रहना होगा और अपने बाएं पैर को स्कैन करवाना पड़ेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम उनकी चोट को लेकर काफी गंभीर है और सभी लोग यही चाहते हैं कि जब तक डार्सी ब्राउन पूरी तरह से फिट न हो जाए तब तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर ही रखा जाए।
डार्सी ब्राउन के जाने के बाद वनडे टीम में ग्रेस हैरिस को शामिल किया गया है जिन्हें पहले सिर्फ टी20 टीम में ही शामिल किया गया था। ऑलराउंडर हीथर नाइट जिन्हें इस सीरीज के लिए स्टैंडबाय के रूप में शामिल किया गया था वो भी चोटिल होने की वजह से इस दौरे से बाहर हो गई है। डार्सी ब्राउन की अनुपलब्धता में Tayla Vlaeminck को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के पास ऐसे और भी कई खिलाड़ी हैं जो इस दौरे में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। अलाना किंग को भी टीम में शामिल किया गया है जिन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में गिना जाता है। एश गार्डनर के पास भी काफी अनुभव है। एलिसा पेरी इस समय महिला प्रीमियर लीग में खेल रही है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
यह रही ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम बांग्लादेश दौरे के लिए:
एलिसा हीली (कप्तान), एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), सोफी मोलिनेक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, टेला व्लामिंक
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो