टी-20 वर्ल्ड कप के बाद आगामी सीरीज से बाहर हुए चोटिल शाकिब अल हसन, वापसी को लेकर आई बड़ी अपडेट
शाकिब अल हसन हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से पहले ही ICC टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।
अद्यतन - नवम्बर 6, 2021 9:16 अपराह्न

हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण मौजूदा ICC टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने वाले बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन का पाकिस्तान के खिलाफ 19 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से भी बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। शाकिब अल हसन टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उम्मीद की जा रही है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे।
शाकिब को चोट से उबरने में लगेगा तीन हफ्ते का समय
इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य फिजियो देबाशीष चौधरी ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान बताया कि, ‘‘शाकिब को ठीक होने और मैदान पर वापस आने में कम से कम तीन सप्ताह लगेंगे। वो टेस्ट श्रृंखला तक फिट हो सकते हैं।’’ चौधरी को उम्मीद है कि पेट दर्द के कारण विश्व कप के तीन मैचों से टीम से बाहर रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज नुरुल हसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीनों टी-20 मैच क्रमश: 19, 20 और 22 नवंबर को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। टी-20 मैचों के बाद दो टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा। पहला मैच 26 नवंबर को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा।
इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को अपने घर में हराने के बाद बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हराने के लिए काफी आश्वस्त होगी। हालांकि, उनके लिए ये चुनौती किसी भी तरह से आसान नहीं होगी क्योंकि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
अब तक अपने सभी चार मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद, पाकिस्तान टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। दूसरी ओर, बांग्ला टाइगर्स सुपर 12 चरण में अपने सभी पांच मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।