टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, आईपीएल से रिलीज किए गए गेंदबाज को मिली जगह 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, आईपीएल से रिलीज किए गए गेंदबाज को मिली जगह 

लिटन दास को टीम की कमान सौंपी गई है।

Bangladesh (Image Credit- Twitter X)
Bangladesh (Image Credit- Twitter X)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आज 4 जनवरी को आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान एक बार फिर से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के हाथों में सौंपी गई है, जबकि उनकी मदद के लिए मोहम्मद सैफ हसन को उपकप्तान बनाया गया है।

इसके अलावा इस टीम में हाल में ही आईपीएल 2026 से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा रिलीज किए गए अनुभवी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया गया है। साथ ही तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की भी नेशनल टीम में वापसी हुई है, जो आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और इंटरनेशनल लीग टी20 में शारजाह वाॅरियर्स के लिए नहीं खेल पाए थे। गौरतलब है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच श्रीलंका और भारत की सह-मेजबानी में खेला जाएगा।

इसके अलावा इस टीम में विकेटकीपर जाकेर अली व महीदुल इस्लाम इकाॅन अपनी जगह पक्की करने में असफल रहे हैं। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप सी में रखा गया है, जिसमें वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और इटली शामिल है।

तो वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही दिन बांग्लादेश को अपना पहला मैच दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेलना है। इसके बाद 9 फरवरी को बांग्लादेश, इटली के खिलाफ इसी मैदान पर अपना दूसरा मैच खेलेगी।

साथ ही बांग्लादेश को तीसरा मैच 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर ही खेलना है। इसके बाद बांग्ला टाइगर्स अपना आखिरी लीग मैच नेपाल के साथ 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए नजर आएंगे।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम

लिटन कुमार दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उप-कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन, शोरफुल इस्लाम

close whatsapp